Advertisement
19 से शुरू होगी मूल्यांकन प्रक्रिया, इंटर के मूल्यांकन केंद्रों पर लगाये जायेंगे जैमर
पटना: इंटर परीक्षा केंद्रों के बाद अब इसके मूल्यांकन केंद्रों पर भी फुलप्रूफ व्यवस्था रहेगी. पहली बार मूल्यांकन केंद्रों पर जैमर लगेंगे. इससे परीक्षक मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेंगे. मूल्यांकन के दौरान परीक्षक को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. अगर कोई परीक्षक बाहर जायेंगे, तो उन्हें मूल्यांकन नहीं करने दिया जायेगा. हर केंद्र […]
पटना: इंटर परीक्षा केंद्रों के बाद अब इसके मूल्यांकन केंद्रों पर भी फुलप्रूफ व्यवस्था रहेगी. पहली बार मूल्यांकन केंद्रों पर जैमर लगेंगे. इससे परीक्षक मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेंगे. मूल्यांकन के दौरान परीक्षक को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. अगर कोई परीक्षक बाहर जायेंगे, तो उन्हें मूल्यांकन नहीं करने दिया जायेगा. हर केंद्र पर एक रजिस्टर होगा, िजस पर सभी परीक्षकों के नाम, विषय, हस्ताक्षर के साथ ही फोटो भी रहेंगे.
फोटो के साथ आने का निर्देश
इस बार मूल्यांकन के लिए हर परीक्षक को अपना फोटाेग्राफ लेकर आना होगा. हस्ताक्षर के साथ हर परीक्षक का फोटोग्राफ भी केंद्रों पर रखा जायेगा. समिति से मिली जानकारी के अनुसार हर केंद्र पर एक रजिस्टर होगा. इसमें परीक्षक के नाम दर्ज होंगे. इस रजिस्टर पर अपने नाम के आगे परीक्षक अपना विषय लिखेंगे और हस्ताक्षर करेंगे और फोटो लगायेंगे. अगर कोई एग्जामिनर कॉपी जांचने में गलती करेंगे, तो उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकेगा. इसके अलावा यह पता चलेगा कि कौन विषय की उत्तर पुस्तिका किस एग्जामिनर ने जांची है.
नंबर देने में कोताही न बरतें परीक्षक
इंटर के मूल्यांकन को लेकर मूल्यांकन केंद्रों के निदेशकों के साथ रविवार को समिति कार्यालय में बैठक हुई. इसमें समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने निदेशकों से कहा कि उत्तर पुस्तिका की जांच में किसी तरह की कोताही माफ नहीं की जायेगी. हर उत्तर पुस्तिका की सही से जांच हों. हर उत्तर में सही से अंक दिये जाएं. स्टेप वाइज मार्किंग को पूरा फाॅलो किया जाये. बैठक में मूल्यांकन संबंधित कई चीजों की जानकारी दी गयी.
डीएम सीसीटीवी कैमरे से रखेंगे नजर
मूल्यांकन केंद्र के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिनके माध्यम से परीक्षक की मॉनिटरिंग डीएम करेंगे. हर केंद्र पर जिला प्रशासन के एक अधिकारी तैनात रहेंगे. समिति की ओर से स्क्रूटनाइजर की व्यवस्था होगी, जो कोई शिक्षाविद होंगे. जिस विषय का मूल्यांकन जहां पर होगा, वहां उसी विषय के स्क्रूटनाइजर होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement