17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री पर नीतीश का हमला, बोले कार्यकाल 2019 तक, दिखा रहे 2022 का सब्जबाग

आम लोगों के लिए नहीं काला धन वालों के लिए आ गये अच्छे दिन पटना : नेपाल के दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे किये थे, उन्हें पूरा नहीं कर पा […]

आम लोगों के लिए नहीं काला धन वालों के लिए आ गये अच्छे दिन
पटना : नेपाल के दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे किये थे, उन्हें पूरा नहीं कर पा रही है. युवाओं को इंप्रेस कर वोट तो ले लिया, पर उनके लिए कुछ नहीं किया. किसानों के लिए भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. आम बजट में 2022 तक किसानों के उत्थान की बात कर रहे हैं, लेकिन इनका कार्यकाल 2019 तक ही है. फिर से वे सब्जबाग दिखा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, काला धन लाने व लोगों के अच्छे दिन आने की बात कही थी, लेकिन न तो काला धन आया और न ही आम लोगों के अच्छे दिन ही आये. अच्छे दिन आये हैं, तो वह काला धन वालों के लिए. उनके लिए केंद्र सरकार ने एमेनेस्टी स्कीम लायी है. वादे पूरा नहीं करने पर जब िवरोध का वातावरण बनने लगा, तो उसे दबाने के लिए देशभक्ति को उठा रहे हैं. लव जेहाद, घर वापसी, गोमांस के बाद देशभक्ति के जरिये समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
छात्र नेता को की गयी परेशान करने की कोशिश
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्हैया ने प्रभावकारी भाषण दिया है. एक छात्र नेता को परेशान करने की कोशिश की गयी. देशद्रोह का आरोप लगा दिया गया. हमने मांग की थी कि सबूत है, तो पेश करो, लेकिन ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आ सका.
कन्हैया ने जो कुछ कहा, वह सही है. वह भारत से आजादी नहीं, भारत में आजादी चाहते हैं. गरीबी, असहिष्णुता से आजादी चाहते हैं. कन्हैया ने प्रभावी ढंग से अपना विचार रखा है. यह प्रमाणित करता है कि नयी पीढ़ी में बहुत क्षमता है. राजनीति में युवा आयेंगे, तो लोकतंत्र मजबूत होगा. कन्हैया व सीपीआइ को इस मामले पर एकजुट रहने के लिए भी मुख्यमंत्री ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें