Advertisement
कार्ड-कोड दोनों साथ, फिर भी एटीएम से उड़ाये 32000
पटना : एटीएम कार्ड चुरा कर, पासवर्ड पूछकर या एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर दूसरे के बैंक एकांउट से पैसा निकाल लेने की वारदात अक्सर होती है. बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ डेयरी टेक्नोलॉजी में कार्यरत एक महिला व्याख्याता का न तो एटीएम कार्ड चुराया गया है और न ही उनका पासवर्ड पूछा गया है. फिर भी […]
पटना : एटीएम कार्ड चुरा कर, पासवर्ड पूछकर या एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर दूसरे के बैंक एकांउट से पैसा निकाल लेने की वारदात अक्सर होती है. बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ डेयरी टेक्नोलॉजी में कार्यरत एक महिला व्याख्याता का न तो एटीएम कार्ड चुराया गया है और न ही उनका पासवर्ड पूछा गया है. फिर भी उनके एकाउंट से 32 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. यह निकासी मुंबई के थाणे में मौजूद किसी एटीएम से की गयी है. महिला को इसकी जानकारी तब हुई जब मोबाइल पर निकासी का मैसेज आया. कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस महिला व्याख्याता का एकाउंट बुद्ध मार्ग, अशोक सिनेमा के पास एसबीआइ में है. महिला ने कोतवाली में आवेदन दिया है और एटीएम के माध्यम से 32 हजार रुपये की निकासी का आरोप लगाया है.
महिला का कहना है कि उनका एटीएम कार्ड उनके पास है. कोई फोन भी पासवर्ड के संबंध में नहीं आया था. फिर भी पैसा निकाल लिया गया है. कोतवाली पुलिस इस शिकायत पर बैंक पहुंची थी. बैंक में पुलिस ने यह जानकारी ली है कि वहां से कोई डुप्लीकेट एटीएम कार्ड जारी हुआ है या नहीं. बैंक ने बताया कि कोई दूसरा कार्ड जारी नहीं किया गया है. पुलिस तकनीकी अनुसंधान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement