Advertisement
नेपाल के पीएम व राष्ट्रपति से मिले नीतीश, नेपाल में सप्तकोसी पर हाइडैम बनाने की मांग
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को नेपाल पहुंचे. उन्होंने नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की. गुरुवार को वह नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काठमांडो से […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को नेपाल पहुंचे. उन्होंने नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की. गुरुवार को वह नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काठमांडो से पटना और गया तक डायरेक्ट फ्लाइट सेवा की बात की. साथ ही हाइडल पावर प्रोजेक्ट के लिए सप्तकोसी-सनकोसी नदियों पर हाइडैम बनाने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा, नेपाल और बिहार की समस्या एक तरह की है. बाढ़ बिहार और नेपाल दोनों के लिए अभिशाप बनी हुई है, जिसे वरदान में बदला जा सकता है. हिमालय से नदियां निकल कर उत्तरी बिहार होते हुए गंगा में समा जाती हैं, जो प्रलंयकारी रूप धारण कर नेपाल और बिहार को तबाह करती हैं.
उन्होंने कहा कि वाटर मैनेजमेंट के जरिये बाढ़ के पानी का इस्तेमाल कृषि के लिए किया जा सकता है. हाइडल पावर प्रोजेक्ट से जो बिजली उत्पादित होगी, नेपाल उसका अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर शेष बिजली भारत को दे सकता है.
हाइडैम के निर्माण से बाढ़ पर नियंत्रण और सिंचाई की सुविधा भारत व नेपाल दोनों को मिल सकेगी. नेपाल के प्रधानमंत्री ने उनकी बातों पर सहमति जतायी. नेपाल की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई भी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प दहल प्रचंड से मुलाकात की. प्रचंड ने नेपाल के नये संविधान और मधेश आंदोलन की विस्तृत जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल में शांति और सद्भाव मजबूत हो और नेपाल का विकास हो. इससे पहले मुख्यमंत्री नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री स्व सुशील कोइराला के आवास पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री जब काठमांडो पहुंचे तो त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement