Advertisement
विधायकों को काबू करना मुश्किल : सुशील मोदी
पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी विधायकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है. इससे वे बेलगाम हो गये हैं. उन पर काबू पाना सरकार के लिए मुश्किल है. विधान परिषद में अपने कार्यालय कक्ष […]
पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी विधायकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है. इससे वे बेलगाम हो गये हैं. उन पर काबू पाना सरकार के लिए मुश्किल है. विधान परिषद में अपने कार्यालय कक्ष में उन्होंने कहा कि सत्ताधारी विधायकों पर लड़की से छेड़खानी, बलात्कार आदि का मामला है.
विधायक नरेंद्र कुमार ऊर्फ नीरज मंडल बयान देते हैं कि भाजपा वाले को घर में घूस कर मारेंगे. दो माह पहले भी एक डीएसपी को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर खुद संज्ञान लेना चाहिए. सत्ताधरी विधायक अनियंत्रित हो गये हैं.
सदन के भीतर कहा गया कि भाजपा वाले धरती के बोझ हैं. बोलनेवाले ने खेद नहीं व्यक्त किया. उनकी जगह मुख्यमंत्री ने खेद व्यक्त किया. सत्ताधारी लोग कानून को अपने हाथ में रखे हुए हैं. प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर भी स्पीडी ट्रायल चला कर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, पूर्वउपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से धान खरीद में घोर अराजकता है. नालंदा को छोड़कर अधिकांश जिले में लक्ष्य से काफी कम धान की खरीद हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement