7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम नेता प्रतिपक्ष हैं, पूरे बिहार के नेता हैं : डॉ प्रेम

पटना. विधायक मुजाहिद आलम के सवाल पर पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के जवाब से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार जब खड़े हुए तो सत्ता पक्ष ने गया का नहीं कोचाधामन का मामला कह कर उन पर टिप्पणी की. इस पर डॉ कुमार ने तपाक से कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष हैं और […]

पटना. विधायक मुजाहिद आलम के सवाल पर पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के जवाब से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार जब खड़े हुए तो सत्ता पक्ष ने गया का नहीं कोचाधामन का मामला कह कर उन पर टिप्पणी की. इस पर डॉ कुमार ने तपाक से कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष हैं और वे पूरे बिहार के नेता हैं. किशनगंज के कोचाधामन में मस्तान चौक से बरबट्टा पथ का सड़क लाइफ लाइन है.
विधायक ने इसे मौत की सड़क बताया है और यहां दुर्घटनाएंहोती रहती हैं. इस पर सरकार को 24 घंटे से लेकर सात दिनों के अंदर निर्णय लेनाचाहिए. इस मामले जब जब ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव बोलने के लिए खड़े हुए तो नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि वे अभी बोल रहे हैं न. स्पीकर ने मुझे बोलने के लिए कहा है. वे बार-बार हर मामले पर क्यों खड़े हो जा रहे हैं?
इसके बाद संसदीयकार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब वे (प्रेम कुमार) पथ निर्माण मंत्री थे तो क्यों नहीं किया? वहीं, विधान सभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने गोपालपुर के जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के विवादित बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि यह एक प्रकार का भाषाई आतंक है जिस पर नीतीश सरकार को रोक लगानी चाहिए . डाॅ कुमार ने कहा कि हाल ही में जदयू प्रवक्ता ने ऐसा विवादित बयान दिया कि मुख्यमंत्री को खेद जताना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें