पटना : जेएनयूछात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मिली जमानत लोकतांत्रिक आंदोलनों की जीत और मोदी सरकार के गाल पर करारा तमाचा है. उक्त बातें बुधवार को माले सचिव कुणाल ने कही.
उन्होंने कहा है कि संघ परिवार व भाजपा सरकार की जालसाजी जनता के सामने खुल गयी है. देशभक्ति की आर में इस बार उसने वामपंथियों और जेएनयू को निशाना बनाने की कोशिश की थी. ऐसी सरकार को जनता सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि जमानत हासिल कर लेना तो अच्छी बात है, लेकिन सभी छात्र नेताओं पर से देशद्रोह का मुकदमा वापस होना चाहिए.