Advertisement
एम्स के उप निदेशक पर यौन शोषण का आरोप
जेंडर हरासमेंट कमेटी कर रही है मामले की जांच फुलवारीशरीफ : एम्स पटना के उप निदेशक (प्रशासन) आइपीएस अधिकारी अनिल किशोर यादव पर संस्थान में काम करने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पटना एम्स के निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह के आदेश पर संस्थान की जेंडर हरासमेंट कमेटी ने जांच […]
जेंडर हरासमेंट कमेटी कर रही है मामले की जांच
फुलवारीशरीफ : एम्स पटना के उप निदेशक (प्रशासन) आइपीएस अधिकारी अनिल किशोर यादव पर संस्थान में काम करने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पटना एम्स के निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह के आदेश पर संस्थान की जेंडर हरासमेंट कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. डॉ साधना शर्मा इस की अध्यक्ष हैं. 10 सदस्यीय इस कमेटी में एक न्यायाधीश भी शामिल हैं.
उप निदेशक ने भी महिला की शिकायत की थी : इसी साल 17 फरवरी को अनिल किशोर यादव ने निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह पत्र लिख कर संस्थान में कार्यरत एक महिला की शिकायत की थी. पत्र में लिखा गया था कि वह महिला आउटसोर्सिंग एजेंसी संपूर्णा इंटरप्राइजेज से एम्स में कार्यरत है. वह निदेशक से नजदीकी का हवाला देकर धौंस जमाती रहती है.
अपना-अपना पक्ष
जिस महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, उसने मेरे खिलाफ साजिश की है. इसमें संस्था के अधिकारी ही शामिल हैं. महिला ने आरोप में सिर्फ कहा है कि यौन शोषण कमेटी से जांच करायी जाये. निदेशक ने साधना शर्मा कमेटी को जांच कर आदेश दिया है. साधना के पति केके शर्मा को फर्जी तरीके से नियुक्ति की गयी और अब फर्जी तरीके से प्रोन्नति दी जा रही है. हम पर आरोप लगाया गया है, तो कमेटी कानून व न्याय संगत होनी चाहिए.
अनिल किशोर यादव, उप निदेशक, प्रशासक, एम्स पटना
अनिल किशोर यादव ने जो पत्र लिखा है वह पूरी तरह गोपनीय है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दस सदस्यीय जांच कमेटी जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी.
डॉ गिरीश कुमार सिंह, निदेशक, एम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement