Advertisement
ट्रैफिक एसपी ने ली क्लास
पटना : ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों की क्लास ली और उन्हें दंडित भी किया. किसी का एक दिन का वेतन काटा गया, तो किसी की छुट्टी काट दी गयी. इन पुलिसकर्मियों पर पैसा लेने व अपने पोस्ट से गायब रहने का आरोप था. आरोप के […]
पटना : ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों की क्लास ली और उन्हें दंडित भी किया. किसी का एक दिन का वेतन काटा गया, तो किसी की छुट्टी काट दी गयी. इन पुलिसकर्मियों पर पैसा लेने व अपने पोस्ट से गायब रहने का आरोप था.
आरोप के बाद इन सभी का तत्काल वेतन रोकने का आदेश दिया गया था और स्पष्टीकरण मांग गया था. इन सभी के खिलाफ उनके ही साथ प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की अनुशंसा ट्रैफिक एसपी से की थी. उक्त पुलिसकर्मी स्पष्टीकरण के साथ ट्रैफिक एसपी के समक्ष उपस्थित हुए थे. खास बात यह है कि वाहन चालकों से पैसा उगाही करने का आरोप सबसे ज्यादा जीरो माइल से लेकर महात्मा गांधी सेतु के बीच ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों पर थी.
ट्रैफिक एसपी ने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट कहा कि उन लोगों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य नहीं मिला है, जिसके कारण उनका केवल एक दिन का वेतन काट कर छोड़ दिया गया है. अगर पूरी तरह पुष्टि हो जायेगी, तो प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी और जेल भी भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement