Advertisement
एक करोड़ युवा बनेंगे दक्ष
श्रम संसाधन विभाग की तैयारी पटना :सूबे में अगले पांच साल में यानी 2020 तक एक करोड़ युवाओं को दक्ष बनाने का जिम्मा श्रम संसाधन विभाग उठाया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में यह शामिल है. विभाग ने इस दिशा में तैयारी भी शुरू कर दी है. परंपरागत ट्रेड के आलावा डिमांड ट्रेड में भी […]
श्रम संसाधन विभाग की तैयारी
पटना :सूबे में अगले पांच साल में यानी 2020 तक एक करोड़ युवाओं को दक्ष बनाने का जिम्मा श्रम संसाधन विभाग उठाया है.
मुख्यमंत्री के सात निश्चय में यह शामिल है. विभाग ने इस दिशा में तैयारी भी शुरू कर दी है. परंपरागत ट्रेड के आलावा डिमांड ट्रेड में भी युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें दक्ष बनाया जायेगा. विभाग ने संवाद कला व कंप्यूटर पर फोकस किया है. कौशल विकास के लिए हर प्रखंड में कम-से-कम एक कौशल विकास विकास केंद्र खोला जायेगा.
आनेवाले कुछ महीनों में राज्य में दक्ष युवाओं की फौज खड़ी होनी शुरू हो जायेगी. विभाग ने साल कम-से-कम 20 लाख युवाओं को ट्रेंड करने का लक्ष्य रखा है. हर प्रखंड में कम-से-कम एक और अधिक-से-अधिक चार कौशल विकास केंद्र खोला जायेगा. दक्ष युवा स्वरोजगार करना चाहें या नौकरी सरकार दोनों स्थिति में उनकी मदद और सहायता करेगी.
डिमांड ट्रेड की मिलेगी ट्रेनिंग : युवाओं को परंपरागत ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फीडर, वेल्डर, जैसे अन्य ट्रेड को अलावा डिमांड ट्रेड मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, के अलावा जिस ट्रेड का मांग होगी, उसका प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सेवा क्षेत्र में रोजगार की बढ़ती मांग के देखते हुए हिंदी-अंग्रेजी संवाद कला व कंप्यूटर की बेसिक जानकारी का प्रशिक्षण मिलेगा. संवाद कला व कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी देने के लिए के लिए देश के नामी-गिरामी संस्थानों, जिनको इस क्षेत्र में महारथ हासिल है, उनसे बातचीत की जा रही है.
जिला स्तर पर परामर्श केंद्र भी इस दिशा में सहयोग करेंगे. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को भी अपडेट किया जा रहा है. राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश कहते हैं कि युवा अपने पैरों पर खड़ा हो. वह आर्थिक रूप से मजबूत हो इसके लिए विभाग इनका कौशल विकास करेगा. संवाद कला और कंप्यूटर की जानकारी समय की मांग है, इसलिए इन दोनों सेक्टर पर खास कर फोकस किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement