Advertisement
गाड़ी रोक रॉड से मारा छीन ली सोने की चेन
पटना : फतुहा स्थित डुमरी से कार से पटना जंकशन आये चंदेश्वर प्रसाद, भतीजा शशिकांत उर्फ मंगल व पोता मुकेश पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. रॉड से प्रहार कर शशिकांत का सिर फोड़ दिया. बुजुर्ग चंदेश्वर प्रसाद व मुकेश की लात-मुक्काें से पिटाई कर घायल कर दिया. इसके बाद चंदेश्वर प्रसाद व शशिकांत […]
पटना : फतुहा स्थित डुमरी से कार से पटना जंकशन आये चंदेश्वर प्रसाद, भतीजा शशिकांत उर्फ मंगल व पोता मुकेश पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. रॉड से प्रहार कर शशिकांत का सिर फोड़ दिया. बुजुर्ग चंदेश्वर प्रसाद व मुकेश की लात-मुक्काें से पिटाई कर घायल कर दिया. इसके बाद चंदेश्वर प्रसाद व शशिकांत की सोने की चेन लेकर फरार हो गये. यह घटना जक्कनपुर थाने के करबिगहिया में दिनदहाड़े घटित हुई और बगल में ही मौजूद यातायात पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे.
मुकेश के पिता पप्पू प्रसाद का आरोप है कि लोगों ने एक को पकड़ कर यातायात पुलिस को सौंपा, लेकिन उसे छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना को करबिगहिया के मुन्ना मल्लाह व पंकज मल्लाह ने अंजाम दिया है. आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद उन दोनों के नाम की जानकारी मिली. इस संबंध में जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला मारपीट का है. हालांकि यह आरोप लगाया गया है कि इस दौरान सोने की चेन भी छीन ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement