Advertisement
घर में घुस कर बच्ची की हत्या
वारदात . मां 15 मिनट के लिए घर से बाहर गयी थी और घुस गये हत्यारे दिनदहाड़े शहर में चौथी कक्षा की बच्ची की हत्या हो जाने से सनसनी फैली हुई है. मां बस 15 मिनट के लिए घर से बाहर गयी और अपराधियों ने घर में घुस कर खंती से प्रहार कर उसकी हत्या […]
वारदात . मां 15 मिनट के लिए घर से बाहर गयी थी और घुस गये हत्यारे
दिनदहाड़े शहर में चौथी कक्षा की बच्ची की हत्या हो जाने से सनसनी फैली हुई है. मां बस 15 मिनट के लिए घर से बाहर गयी और अपराधियों ने घर में घुस कर खंती से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. अब तक हत्या की कोई वजह सामने नहीं आयी है और परिजनों ने न तो किसी पर आशंका जतायी है. लोगों के गले यह बात नहीं उतर रही है कि 15 मिनट में कोई हत्या कर कैसे भाग सकता है़
बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के नया टोला संगतपर मुहल्ले में 10 वर्षीया बच्ची की हत्या रहस्यमय तरीके से कर दी गयी़ हत्यारे ने घर में घुस कर किशोरी के सिर व कनपट्टी पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
उसकी मां बस 15 मिनट के लिए घर से बाहर गयी थी, इसी बीच हत्यारों ने घटना को अंजाम दे दिया. घटना रविवार दोपहर की है. मृतका अंचल कुमारी बबलू तिवारी की पुत्री थी. वह नया टोला माधोपुर मुहल्ले स्थित संत जांस कॉन्वेंट की चौथी की छात्र थी. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
जानकारी के अनुसार मृतका की मां विभा कुमारी घर से महज15 मिनट के लिए बाहर गयी थी़ इसी बीच अपरािधयों ने घर में घुस कर बच्ची की हत्या कर दी . इस संबंध में उसकी मां ने बताया कि वह कुछ मिनट के लिए घर से बाहर गयी थी. जब लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. बेटी को बार–बार पुकारने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसी की मदद से छत के रास्ते से होकर घर में दाखिल हुई. अंदर पहुंचते ही उसके होश उड़ गये.
बेटी बेडरूम में पलंग के नीचे क्षत- विक्षत पड़ी थी. फर्श पर खून पसरा था. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार अपने सहयोगी अवर निरीक्षक रितेश कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मनोज कुमार तिवारी भी वहां पहुंचे. घटना के संबंध में एएसपी व थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के समीप लोहे की खंती, एक जोड़ा धोया हुआ चप्पल व गीला पैंट -शर्ट पड़ा था. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारे ने बड़ी चतुराई से खंती से बच्ची की हत्या करने के बाद उसे पानी से साफ कर दिया. धोये हुए चप्पल व गिले कपड़े इस बात के प्रमाण है कि हत्या के समय खून के छींटे को धोकर कपड़े व चप्पल को वहां छोड़ दिया गया है.
दुष्कर्म से किया इनकार
पुलिस ने बताया कि बच्ची सलवार सूट में थी. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त नहीं थे. पुलिस ने रेप अथवा रेप के प्रयास में विफल होने के बाद हत्या से बिल्कुल इनकार करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता, तो उसके कपड़े शरीर पर बिल्कुल ठीक- ठाक नहीं रहते. इस बीच पुलिस की सूचना पर फाॅरेंसिक टीम भी पहुंची तथा घटनास्थल पर मौजूद चप्पल, खंती व गिले कपड़ों को जब्त करने के साथ ही फर्श पर पसरे खून के नमूने को लेकर पटना लौट गयी.
कहीं ऑनर किलिंग तो नहीं !
पुलिस के लिए बच्ची की हत्या अबूझ पहेली बनी हुई है. महज 15 मिनट के अंदर हत्या कर फरार हो जाना किसी भी दृष्टिकोण से संभव प्रतीत नहीं होता है .
इसके साथ ही परिजनों द्वारा किसी भी व्यक्ति पर हत्या की आशंका नहीं जताने से इस बात का संदेह होना भी स्वाभाविक है की कहीं यह मामला ऑनर किलिंग का तो नहीं है़ हालांकि, पुलिस मामले के स्पष्ट नहीं होने के कारण कुछ नहीं बोल रही है. वैसे पुलिस ऑनर किलिंग व बीमा राशि के लिए की गयी हत्या सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.
रहस्यमय बनी घटना
बच्ची की निर्मम हत्या से जहां सारे शहर में सनसनी फैली है, वहीं उसकी मौत रहस्यमय बनी हुई है. परिजनों ने अब तक किसी पर हत्या का आरोप अथवा आशंका नहीं जतायी है. बच्ची के पिता बबलू तिवारी हजारीबाग में लाइन होटल चलाते हैं और वहीं रहते हैं. घर में केवल मां और बेटी रहती थी.
दिनदहाड़े घर में घुस कर महज 15 मिनट के अंदर घटना को अंजाम देकर हत्यारे का फरार हो जाना संभव प्रतीत नहीं होता है. पुलिस घर से प्राप्त साक्ष्यों सहित सभी बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गयी है. एएसपी ने बताया कि फाॅरेंसिक जांच रिपोर्ट व पोोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज कराने की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement