Advertisement
पानी संकट को लेकर सड़क जाम, हंगामा
पटना सिटी : वार्ड नंबर 66 के गुरु गोविंद सिंह पथ की पाटी गली में पिछले दो महीने से पानी नहीं मिलने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जम कर हंगाामा किया. लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पार्षद कांति देवी ने बताया कि गुरु […]
पटना सिटी : वार्ड नंबर 66 के गुरु गोविंद सिंह पथ की पाटी गली में पिछले दो महीने से पानी नहीं मिलने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जम कर हंगाामा किया. लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पार्षद कांति देवी ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह पथ में नाले का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से कहीं पर पाइप फट गया है.
संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इधर, जल पर्षद के अधिकारी विनोद तिवारी से बात की गयी, तो उन्होंने पानी न मिलने की खबर से अनभिज्ञता जतायी.पाटी गली के रहनेवाले मनोज, श्याम, राजू व अनिल सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले दो महीनों से पानी न मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीने का पानी या तो दूसरे के चापाकल से लेना पड़ रहा है या फिर बाजार से खरीद कर पीना पड़ रहा है.
पैसों के साथ–साथ समय की भी बरबादी हो रही है. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत की गयी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. विवश होकर सड़क जाम करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement