Advertisement
20% मौत का कारण हाइ बीपी व खून की कमी
32वें आइसोपार्वकॉन सेमिनार में देश-विदेश के डॉक्टरों का व्याख्यान हुआ. इसमें गर्भवती महिलाओं से जुड़ी बीमारियों व इलाज पर चर्चा की पटना : गर्भवती महिलाओं में हाइ ब्लड प्रेशर और एनीमिया (खून की कमी) जानलेवा साबित हो सकती है. दुनियाभर में प्रेगनेंसी के दौरान जितनी महिलाओं की जान जाती है, उनमें से 20 प्रतिशत में […]
32वें आइसोपार्वकॉन सेमिनार में देश-विदेश के डॉक्टरों का व्याख्यान हुआ. इसमें गर्भवती महिलाओं से जुड़ी बीमारियों व इलाज पर चर्चा की
पटना : गर्भवती महिलाओं में हाइ ब्लड प्रेशर और एनीमिया (खून की कमी) जानलेवा साबित हो सकती है. दुनियाभर में प्रेगनेंसी के दौरान जितनी महिलाओं की जान जाती है, उनमें से 20 प्रतिशत में मौत का कारण यही दो समस्याएं बनती हैं. यह कहना है महाराष्ट्र से आयीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मिलिंद आर शाह का. शहर के होटल मौर्या में आयोजित 32वें आइसोपार्वकॉन सेमिनार के दूसरे दिन डॉ मिलिंद सहित देश-विदेश के कई डॉक्टरों का व्याख्यान हुआ.
डॉ मिलिंद ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है. यह क्यों होता है, इसका पता नहीं चल पाता है. अगर महिला के घर में (माता-पिता) किसी को हाइ ब्लड प्रेशर है, तो उसे भी ब्लड प्रेशर की आशंका रहती है.
उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान कैल्सियम की जरूरत पर भी बल दिया. डॉक्टर ने कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं में कैल्सियम की बड़ी कमी है, उन्हें 500 एमजी के तीन से चार टैबलेट रोज लेने चाहिए.
थायराइड का बढ़ रहा खतरा : यूके से आयी डॉ बींकी जोहाल ने कहा कि भारत में डायबिटीज की बीमारी भी तेजी से बढ़ रही है. इसके अलावा महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान थायराइड हार्मोन बढ़ जाता है. थायराइड की नियमित जांच जरूरी है.
पौष्टिक आहार के लिए करना होगा जागरूक : कर्नाटक से आयीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुशीला मां ने बताया कि यूपी, बिहार और उत्तरांचल आदि राज्यों में कई ऐसे केस आते हैं जहां महिलाओं में कुपोषण की समस्या होती है. इन महिलाओं के बच्चे कम वजन के होते हैं. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला स्वस्थ रहे, इसके लिए एक कमेटी का गठन होना चाहिये, जो घर-घर जाकर महिलाओं को संतुलित आहार लेने के लिए जागरूक करें.
डॉ मिलिंद आर शाह बने आइसोपार्वकॉन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
आइसोपार्वकॉन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर महाराष्ट्र के डॉ मिलिंद आर शाह को चुना गया. वे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजू गीता मिश्रा की जगह लेंगे. टीम कोर्डिनेटर अशोक कुमार ने कहा कि डॉ मंजू गीता मिश्रा का दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. कार्यकाल पूरा होने के बाद डॉ मिलिंद को बनाया गया है. वहीं, राज्यपाल रामनाथ कोविद ने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी और बेहतर कार्य करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement