Advertisement
लोकगीत से शराब के खिलाफ जागरूकता
पटना : हाथों में डंडा और हथियार थामनेवाली पुलिस का दूसरा रूप शनिवार को देखने को मिला. इनके हाथों में ढोल, हरमूनियम समेत अन्य वाद्य यंत्र थे, जो बेहद सधे हाथों से बज रहे थे. इनकी ताल और संगत किसी महारत कलाकार से कम नहीं मालूम हो रही थी. शहर के इको पार्क में बिहार […]
पटना : हाथों में डंडा और हथियार थामनेवाली पुलिस का दूसरा रूप शनिवार को देखने को मिला. इनके हाथों में ढोल, हरमूनियम समेत अन्य वाद्य यंत्र थे, जो बेहद सधे हाथों से बज रहे थे. इनकी ताल और संगत किसी महारत कलाकार से कम नहीं मालूम हो रही थी. शहर के इको पार्क में बिहार पुलिस के सांस्कृतिक जत्थे ने शराब के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए एक शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की.
इसमें पुलिस के जवानों ने नुक्कड़ नाटक के अलावा लोक गीत और संगीत के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का काम किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले करीब 25 की संख्या में पुलिस जवानों की इस टोली में काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. इसमें अधिकांश महिला सिपाही और अन्य पदों पर तैनात पुलिसकर्मी शामिल थीं. इन्होंने लोक गीतों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया.
इस कार्यक्रम में जवानों की हौसला अफजाई करने के लिए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज, आइजी (सीआइडी) बिनय कुमार, आइजी (इओयू) जितेंद्र सिंह गंगवार, आइजी (मुख्यालय) सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. साथ ही पुलिस मुख्यालय अन्य कई पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement