10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीख मांग रहे बच्चों को पहुंचाया गया खुला आश्रय

पटना : हम शौक से भीख नहीं मांगते साहब, हमें तो अभिभावक और घरवाले इसके लिए मजबूर करते हैं. हम करें भी तो क्या? कुछ समझ में नहीं आता, आप घरवालों को भी पकड़िए. 15 साल के करण कुमार और 13 साल के आकाश कुमार को जब प्रशासनिक अधिकारियों ने डाकबंगला चौराहे पर भीख मांगते […]

पटना : हम शौक से भीख नहीं मांगते साहब, हमें तो अभिभावक और घरवाले इसके लिए मजबूर करते हैं. हम करें भी तो क्या? कुछ समझ में नहीं आता, आप घरवालों को भी पकड़िए. 15 साल के करण कुमार और 13 साल के आकाश कुमार को जब प्रशासनिक अधिकारियों ने डाकबंगला चौराहे पर भीख मांगते पकड़ा, तो उन्होंने यही जवाब दिया. करण ने कहा, ‘हमारा भी दिल करता है कि पढ़ाई करें, लेकिन यह संभव नहीं हो पाता है
डीएम संजय अग्रवाल के निर्देश के बाद बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभू कुमार के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासनिक दल ने शनिवार को डाक बंगला चौराहे से छह बच्चों को समझा बुझा कर खुला आश्रय पहुंचाया. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित खुला आश्रय में इन बच्चों के साथ अब उनके परिवार के सदस्यों की भी काउंसिलिंग की जायेगी. बच्चे और परिवार को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जायेगा.
जिले में दो खुला आश्रय
समाज कल्याण विभाग जिले में दो खुला आश्रय संचालित कर रहा है. एसपी वर्मा रोड और मीना बाजार, पटना सिटी में स्थित इन दोनों आश्रय में ऐसे बच्चों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
ऐसे बच्चों के संबंध में खुला आश्रय के हेल्पलाइन नंबर 7654972215 और 7301549893 पर सूचना दे सकते हैं. जिला स्तर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी इसके नोडल पदाधिकारी हैं. उन्हें 8406801009 पर सूचना दी जा सकती है. डीएम ने स्थानीय थानाध्यक्ष एवं श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भीख मांगते बच्चों को तत्काल ‘खुला आश्रय’ पहुंचावें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें