पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ कर पूछताछ की, तो दूसरी कहानी सामने आ गयी. सोने के मंगलसूत्र के विवाद को दुकानदार ने रंगदारी की कहानी बना कर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में प्रिंस को भी हिरासत में लिया था. उसे दुकानदार ने ही झूठ बोलने के लिए तैयार किया था. दुकानदार पर भी कार्रवाई हो सकती है.
Advertisement
मंगलसूत्र का विवाद, ज्वेलर ने किया रंगदारी का केस
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने में न्यू अशोक ज्वलेर्स के दुकानदार देवानंद ने पांच लाख रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. दुकानदार ने राकेश सिंह व अनिल सिंह पर आरोप लगाया कि दोनों ने किसी प्रिंस नाम के युवक को उनके दुकान पर भेजा था और पांच लाख न देने पर जान से मारने की […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने में न्यू अशोक ज्वलेर्स के दुकानदार देवानंद ने पांच लाख रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. दुकानदार ने राकेश सिंह व अनिल सिंह पर आरोप लगाया कि दोनों ने किसी प्रिंस नाम के युवक को उनके दुकान पर भेजा था और पांच लाख न देने पर जान से मारने की धमकी दी.
इस तरह रची गयी साजिश : जांच में पता चला कि ठेकेदार अनिल सिंह के बेटे कृष्णा (आठवीं का छात्र) ने अपनी मां के मंगलसूत्र को देवानंद के न्यू अशोक ज्वलेर्स नामकी दुकान में बेच दिया. इसमें उसे 65 हजार रुपये मिले और इससे उसने एक पुरानी बाइक खरीद ली. जब उसकी मां को जानकारी हुई और बेटे से पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ. उसकी मां दुकान पर पहुंची और देवानंद से चेन मांगने लगी. इसे लेकर उनके बीच बहस हुई. इसके बाद बच्चे के पिता अनिल सिंह व उनका बिजनेस पार्टनर राकेश वहां पहुंचे. उनलोगों में भी काफी बहस हुई. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि प्रिंस को भी दुकानदार ने ही झूठ बोलने के लिए तैयार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement