प्रिया और प्रीति दोनाें छात्राएं उच्च माध्यमिक विद्यालय फतुहा की हैं. इनका सेंटर नारायणी कन्या उच्च विद्यालय पड़ा है. पहले दिन बुधवार को कॉमर्स का इपीएस पेपर देने के क्रम जब क्लास रूम में मजिस्ट्रेट की चेकिंग हुई तो दोनों शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहीं थी. मजिस्ट्रेट ने दोनों के ओएमआर शीट पर एक जैसा उत्तर देख कर उनकी कॉपी छीन ली. दोनों के पास से न तो कोई चिट मिला था और न ही वे नकल कर रही थीं. मजिस्ट्रेट के जाने के बाद वीक्षक ने दोनों छात्राओं को सबजेक्टिव प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए कॉपी वापस कर दी. हालांकि, केंद्राधीक्षक ने दोनों का रोल नंबर डीइओ कार्यालय भेज दिया है. अब दोनों छात्राएं इस वर्ष आगे की परीक्षा नहीं दे पायेंगी. एक्सपेल किये जाने के बाद से लगातार दो दिनों से दोनों छात्राएं डीइओ कार्यालय और डीएम के दफ्तर का चक्कर लगा रही हैं. हालांकि, इन जगहों पर किसी ने उनकी बात पर न तो ध्यान दिया और न ही मामले को समझने की कोशिश की.
Advertisement
इंटर परीक्षा: दो छात्राएं की गयीं एक्सपेल्ड कहा- सर मदद कीजिए, हमने चोरी नहीं की है
पटना: इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक रहा है. कदाचार की घटनाओं को लेकर राज्य का नाम खराब न हो, इसके लिए बेहद कड़ाई बरती जा रही है. हालांकि, इस प्रयास में कुछ बेकसूर परीक्षार्थी भी एक्सपेल्ड हो रहे हैं. ऐसा ही वाकया नारायणी कन्या उच्च […]
पटना: इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक रहा है. कदाचार की घटनाओं को लेकर राज्य का नाम खराब न हो, इसके लिए बेहद कड़ाई बरती जा रही है. हालांकि, इस प्रयास में कुछ बेकसूर परीक्षार्थी भी एक्सपेल्ड हो रहे हैं. ऐसा ही वाकया नारायणी कन्या उच्च विद्यालय पटना सिटी सेंटर पर हुआ. यहां दो छात्राओं को सिर्फ इसलिए एक्सपेल्ड कर दिया गया क्योंकि दोनों का ऑब्जेक्टिव (बहुविक्लपीय प्रश्न) प्रश्नों का उत्तर एक जैसा था.
प्रिया और प्रीति दोनाें छात्राएं उच्च माध्यमिक विद्यालय फतुहा की हैं. इनका सेंटर नारायणी कन्या उच्च विद्यालय पड़ा है. पहले दिन बुधवार को कॉमर्स का इपीएस पेपर देने के क्रम जब क्लास रूम में मजिस्ट्रेट की चेकिंग हुई तो दोनों शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहीं थी. मजिस्ट्रेट ने दोनों के ओएमआर शीट पर एक जैसा उत्तर देख कर उनकी कॉपी छीन ली. दोनों के पास से न तो कोई चिट मिला था और न ही वे नकल कर रही थीं. मजिस्ट्रेट के जाने के बाद वीक्षक ने दोनों छात्राओं को सबजेक्टिव प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए कॉपी वापस कर दी. हालांकि, केंद्राधीक्षक ने दोनों का रोल नंबर डीइओ कार्यालय भेज दिया है. अब दोनों छात्राएं इस वर्ष आगे की परीक्षा नहीं दे पायेंगी. एक्सपेल किये जाने के बाद से लगातार दो दिनों से दोनों छात्राएं डीइओ कार्यालय और डीएम के दफ्तर का चक्कर लगा रही हैं. हालांकि, इन जगहों पर किसी ने उनकी बात पर न तो ध्यान दिया और न ही मामले को समझने की कोशिश की.
आज से दिखेगी नारी शक्ति
पटना. राजधानी के चार परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार से नारी शक्ति दिखेगी. चार परीक्षा केंद्रों को नारी शक्ति परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां पर सभी परीक्षार्थियों के साथ कर्मचारी भी महिलाएं ही रहेंगी. चाहे वे वीक्षक हों या फिर केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी व उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी. सभी महिलाएं होंगी. महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए डीएम संजय अग्रवाल ने यह पहल की है. राजधानी के जिन चार परीक्षा केंद्रों को यह स्पेशल स्टेटस मिला है, उसमें बांकीपुर राजकीय बालिका हाइस्कूल, गर्वमेंट गर्ल्स हाइस्कूल गर्दनीबाग, राजकीय कन्या हाइस्कूल शास्त्रीनगर, दयानंद कन्या हाइस्कूल मीठापुर शामिल हैं. बैैंकों से क्वेश्चन पेपर लाने और आंसर शीट पहुंचाने का भी काम महिला शिक्षक और महिला पदाधिकारी ही संभालेंगी.
क्यों गलत है इन्हें एक्सपेल्ड करना
ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में उत्तर के लिए चार विकल्प दिये जाते हैं. ये विकल्प आम तौर पर ए, बी, सी, डी या अ, ब, स, द के रूप में होते हैं. अगर किसी प्रश्न का सही उत्तर ‘बी’ है और यह दोनों छात्राओं को पता है तो दोनों ही जवाब में ‘बी’ ही लिखेंगी. इस आधार पर यह नहीं कहा जाता सकता है कि दोनों ने नकल की थी. हां, यदि सबजेक्टिव प्रश्नों का उत्तर एक जैसा होता तो बात अलग होती. हालांकि, उस स्थिति में यह देखना होता है कि क्या उत्तर शब्दश: एक जैसे हैं या नहीं.
दूसरे दिन 358 परीक्षार्थी निष्कासित
पटना. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को पूरे बिहार से कुल 358 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. इसमें सबसे अधिक गया जिले में 59 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. वहीं, दूसरे नंबर पर सारण और तीसरे नंबर पर जहानाबाद रहा. सारण में 37, तो जहानाबाद में 27 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इससे पहले बुधवार को भी 485 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये थे. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन पूरे बिहार भर में पांच लाख, 23 हजार, 40 परीक्षार्थी शामिल हुए. शुक्रवार को पहली पाली में साइंस में भौतिकी की परीक्षा होगी. वहीं, कला में योग एंड शारीरिक शिक्षा की परीक्षा ली जायेगी. दूसरी पाली में कला में इतिहास और वोकेशनल में अंगरेजी की परीक्षा ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement