Advertisement
30 लाख झटके, 20 लाख हुए वापस और 10 लाख अटके
चेक गायब कर जालसाज ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये पैसे नितिश पटना : पटना समेत कई जिलों में कार्यरत गंगा कैरियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो चेक गायब हो गये और जालसाज ने चेक के माध्यम से कंपनी के 30 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. लेकिन, कंपनी प्रशासन को इस […]
चेक गायब कर जालसाज ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये पैसे
नितिश
पटना : पटना समेत कई जिलों में कार्यरत गंगा कैरियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो चेक गायब हो गये और जालसाज ने चेक के माध्यम से कंपनी के 30 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया.
लेकिन, कंपनी प्रशासन को इस बात की जानकारी समय पर मिल गयी और काफी प्रयास के बाद जालसाज के खाते में रहे 20 लाख रुपये जब्त कर वापस कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं जालसाज ने चालाकी से 30 लाख में से दस लाख रुपये दूसरे बैंक के खाते में फिर से ट्रांसफर कर दिया. काफी प्रयास के बाद भी कंपनी को उसके दस लाख रुपये वापस नहीं लौट पाये हैं.
जालसाज ने एक और चालाकी की है, उसने दस लाख में से 81 हजार रुपये एटीएम के माध्यम से निकाल भी लिया है. पैसा वापस लौटाने के केवल आश्वासन मिलने के बाद अंत में कंपनी के निदेशक संजीव चौधरी ने कोतवाली थाने में जालसाज विवेक कसेरा को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी. प्राथमिकी में निदेशक ने बैंक के कर्मियों पर भीजालसाज से मिलीभगत की आशंका जतायी है. कोतवाली थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में लगी है.
कोतवाली थाने में मामला दर्ज : बैंक प्रशासन को सूचना मिली, तो उसने तुरंत ही विवेक कसेरा के बैंक एकाउंट में रहे पैसों को सीज कर लिया. हालांकि उस खाते में मात्र 20 लाख ही थे.
10 लाख जमशेदपुर के जुगसलाई में स्थित आइसीआइसीअाइ बैंक में ट्रांसफर कर दिये गये थे. एक्सिस बैंक ने 20 लाख रुपये तो फिर से कंपनी के खाते में वापस कर दिया, लेकिन दस लाख वापस नहीं कर पाया, क्योंकि पैसा आइसीआइसीआइ ब्रांच में हाेने के साथ ही दूसरे राज्य का था. एक्सिस बैंक प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किया गया, लेकिन अब तक कंपनी का पैसा वापस नहीं आया.
जालसाजी के इस मामले में खास बात यह है कि कंपनी के दो चेक 30 अक्तूबर, 2015 को गायब हो गये थे और उसके बाद ही कंपनी ने एक्सिस बैंक प्रशासन को इस बात की जानकारी लिखित रूप से दे दी थी. लेकिन, उसी गायब दोनों चेक के माध्यम से 15-15 लाख विवेक कसेरा नामक व्यक्ति के एक्सिस बैंक के ही खाते में ट्रांसफर किये गये.
कंपनी प्रशासन ने मामले की तुरंत ही जानकारी दी और बैंक प्रशासन को अवगत कराया. यह बताया कि उन लोगों ने पहले ही चेक गायब होने की जानकारी दे दी थी. इसके बावजूद उस चेक के पैसे ट्रांसफर हो गये.
काम की बातें
चेक बुक को संभाल कर रखें, किसी को भी चेक की जानकारी देने से बिल्कुल बचें.
गुम होने के तुरंत बाद ही पुलिस या बैंक प्रशासन को खबर करें.
बैंक में किये जानेवाले हस्ताक्षर को भी गोपनीय रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement