10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट में भी बिहार की उपेक्षा की आशंका: चौधरी

पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व शिक्षा व आइटी मंत्री डा़ अशोक चौधरी सदाकत आश्रम में लोगों से मिल कर उनकी समस्या का शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. सदाकत आश्रम में जनता से मिलिये कार्यक्रम के तहत लगभग 150 से अधिक फरियादियों से मिले. राज्य के विभिन्न क्षेत्राें से आये छात्र, शिक्षक व […]

पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व शिक्षा व आइटी मंत्री डा़ अशोक चौधरी सदाकत आश्रम में लोगों से मिल कर उनकी समस्या का शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. सदाकत आश्रम में जनता से मिलिये कार्यक्रम के तहत लगभग 150 से अधिक फरियादियों से मिले. राज्य के विभिन्न क्षेत्राें से आये छात्र, शिक्षक व अभिभावक की समस्याओं का समाधान के लिए मोबाइल से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया.
बाद में पत्रकारों से बातचीत मेंमंत्री ने कहा कि गुरुवार को आनेवाले रेल बजट से बिहार को बड़ी उम्मीद है. केंद्र सरकार को बिहार में लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पूरी धनराशि देनी चाहिए. रेलवे के विस्तार व नयी ट्रेन चलाने का भी रेल बजट में प्रावधान हो. लेकिन केंद्र सरकार ने जिस तरह स्मार्ट सिटी के चयन में बिहार की उपेक्षा की है. इससे रेल बजट में बिहार के प्रति सौतेलेपन की आशंका लगती है.
इससे पहले सदाकत आश्रम में दीघा घाट के आशादीप स्कूल के मूक-बधिर बच्चे ने मंत्री को स्वरचित पेंटिंग व गुलदस्ता भेंट किया. उन्होंने स्कूल को विशेष सुविधा देने का आश्वासन दिया. अप्रैल 2016 से राज्य के पांच लाख छात्रों को क्रेडिट कार्ड मिलेगा.
रोजगारों को भत्ता देने के लिये 1216 करोड़ रुपये का आवंटन राज्य मंत्रिमंडल द्वारा किया गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान सभा चुनाव के दौरान किये गये अपने सात निश्चयों पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उसे पूरा करने के लिये अगले वित्तीय वर्ष में 42 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें