दलितों, पिछड़ों को आरक्षण से भाजपा नाखुश : नीतीश कुमार

पटना : आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ताजा बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को जो आरक्षण मिला हुआ है, इससे वे नाखुश हैं. आरक्षण उनके हितों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2016 7:07 AM
पटना : आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ताजा बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को जो आरक्षण मिला हुआ है, इससे वे नाखुश हैं.
आरक्षण उनके हितों के खिलाफ है. उन्होंने इस बात को एक बार फिर दोहराया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव के पहले भागवत ने आरक्षण पर टिप्पणी की थी. ये सारी बातें आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में छपी थीं. उस समय भी उन्होंने यही बात कही थी कि इसकी समीक्षा के लिए समिति बननी चाहिए.
क्या कहा था मोहन भागवत ने
भागवत ने सोमवार को कोलकाता में कहा था कि आरक्षण की पात्रता का फैसला करने के िलए एक गैर राजनीतिक कमेटी बने. किस वर्ग को कितने समय के लिए आरक्षण दिया जाये, इसके लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम बने.
रेलवे का नही हो निजीकरण-8

Next Article

Exit mobile version