Advertisement
आज लगेगा सुविधाओं का सिक्स
विकास का मैदान. मुख्यमंत्री करेंगे नागरिक सुविधाओं का लोकार्पण सीएम नीतीश कुमार आज संवाद सभाकक्ष से राजधानी सहित हाजीपुर, शेखपुरा व जहानाबाद में नागरिक सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही राजधानी को एक साथ छह सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी. इसमें पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन, ट्रैफिक सिस्टम, वाहन पार्किंग के साथ निगम में आॅनलाइन आवेदन करने […]
विकास का मैदान. मुख्यमंत्री करेंगे नागरिक सुविधाओं का लोकार्पण
सीएम नीतीश कुमार आज संवाद सभाकक्ष से राजधानी सहित हाजीपुर, शेखपुरा व जहानाबाद में नागरिक सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही राजधानी को एक साथ छह सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी. इसमें पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन, ट्रैफिक सिस्टम, वाहन पार्किंग के साथ निगम में आॅनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिलेगी.
पहला : सिटी बस सेवा
राजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर करने के लिए वर्ष 2012 में योजना बनायी गयी. इासके तहत 300 बसों का परिचालन राजधानी की सड़कों पर करना था. इस योजना को अगस्त 2014 में 40 बसों के साथ उद्घाटन किया गया, लेकिन एक साल में ही योजना असफल हो गयी. इसके बाद बुडको प्रशासन ने नये तरीके से सिटी बसों के परिचालन कराने की योजना बनायी. अब सिटी बसों को पथ परिवहन निगम के माध्यम से बसों का परिचालन कराया जायेगा, जिसका उद्घाटन 141 बसों के साथ किया जा रहा है.
दूसरा : मल्टी स्टोरी पार्किंग
बुद्ध स्मृति पार्क में पार्किंग एक बड़ी समस्या थी. इस समस्या को दूर करने के लिए वर्ष 2012 में बुडको प्रशासन ने मल्टी स्टोरी पार्किंग की योजना बनायी और कार्य भी शुरू कर दिया गया. वर्ष 2013 से ही यह बन कर तैयार है, लेकिन छोटे-छोटे कारणों की वजह से उद्घाटन नहीं हुआ.
प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर ने इन छोटी-छोटी समस्याओं का निदान किया और उद्घाटन का रास्ता साफ किया. इसके साथ ही पार्किंग के प्रवेश द्वार को ठीक करने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाया गया, अब इसे बुधवार को आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा.
तीसरा : ट्रैफिक सिगनल लाइट
राजधानी में यातायात व्यवस्था काफी लचर थी. इसके कारण रोजाना जाम की समस्या बनती थी. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बुडको प्रशासन ने वर्ष 2014 में राजधानी के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिगनल लाइट लगाने की योजना तैयार की. इस योजना के तहत राजधानी के 97 स्थानों पर ट्रैफिक सिगनल लाइट लगायी जानी थी. वर्तमान में 60 स्थानों पर लाइट लग गयी है, जिसका एक माह से ट्रायल चल रहा है. ट्रायल की अवधि खत्म हो गयी है और बुधवार को उद्घाटन के बाद ट्रैफिक लाइट नियमित संचालित होने लगेगी.
चौथा : जेट सेक्शन मशीन
राजधानी यानी पटना नगर निगम क्षेत्र में मॉनसून के अलावा आम दिनों में भी जलजमाव की समस्या बनती है. जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने में निगम प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ती है. इस दौरान जलजमाव वाले इलाके में रहनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अब परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. इसको लेकर निगम प्रशासन ने चार जेट सेक्शन मशीन की खरीदारी की है, जिसको चारों अंचलों में एक-एक मशीनें उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके बाद से निगम क्षेत्र में कहीं भी जलजमाव की समस्या बनती है, ताे उसे तत्काल निदान किया जायेगा.
पांचवां : इ- म्यूनिसिपलिटी सेवा
इ-गवर्नेंस के तहत नगर निगम को इ-म्यूनिसिपलिटी सेवा शुरू करनी थी. इस परियोजना पर वर्षों से निगम प्रशासन कार्य कर रहे हैं, लेकिन सेवा शुरू नहीं की गयी. हालांकि, जैसे-तैसे कार्य किया जा रहा था. अब अंचल स्तर पर इ-म्यूनिसिपलिटी सेवा शुभारंभ करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है, जिसका उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री करेंगे. इसके बाद नागरिकों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र मिलने लगेंगे.
छठा : जलापूर्ति योजना
राजेंद्र नगर के लोहानीपुर और पटना सिटी के खाजेकलां इलाकों में वर्षों से पीने के पानी की समस्या थी. इसका कारण था कि पंप हाउस खराब होने के साथ साथ पंप भी खराब था. इस समस्या के निदान के लिए लोहानीपुर और खाजेकलां में पंप हाउस स्थापित करने के साथ-साथ पाइप लाइन बिछायी गयी. इसकी सुविधा इन इलाकों में रहनेवाले लोगों को बुधवार से मिलनी शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement