Advertisement
कक्षा से शौचालय तक नजर
इंटर परीक्षा. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है. पहले दिन चारों स्ट्रीम के परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए प्रशासन ने हर संभव इंतजाम किये हैं. कदाचार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसका संदेश परीक्षा […]
इंटर परीक्षा. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है. पहले दिन चारों स्ट्रीम के परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए प्रशासन ने हर संभव इंतजाम किये हैं. कदाचार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसका संदेश परीक्षा देनेवालों के साथ-साथ परीक्षा लेनेवालों को भी दे दिया गया है.
संवाददाता4 पटना
बुधवार से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को परीक्षा केंद्रों पर बेंच-डेस्क से लेकर शौचालयों तक का निरीक्षण किया गया. कुछ सेंटरों पर क्लास रूम पर्याप्त रोशनी नहीं थी. वहां, अतिरिक्त बल्ब लगाये गये. कई सेंटरों पर जेनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है.
प्रश्न पत्र पहुंचा कर गश्ती दल करेगा मॉनीटरिंग
इंटर परीक्षा में गश्ती दल को प्रश्नपत्र पहुंचाने के बाद पूरे परीक्षा केंद्र की मॉनीटरिंग करनी है. राजधानी में 71 परीक्षा केंद्रों पर 71 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है जो हर केंद्र की निगरानी करेंगे. इसके साथ ही सात उड़नदस्ता दल लगातार परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाये रखेंगे.
उड़नदस्ता दल को साफ तौर पर कहा गया है कि वे सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सभी केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू है और केंद्र के बाहर भी उतने ही कड़े इंतजाम रहेंगे जितने केंद्र के अंदर.
कमिश्नर करेंगे निरीक्षण
कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सभी अधिकारियों के साथ वे खुद भी कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए बुधवार को निरीक्षण पर निकलेंगे.
एडमिट कार्ड के लिए भटकते रहे छात्र
इंटर परीक्षा से एक दिन पहले तक इंटर के परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के लिए परेशान रहे. एडमिट कार्ड में गड़बड़ी व एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण परीक्षार्थी इंटर काउंसिल पहुंच गये. समिति की ओर से ऐसे छात्रों को मदद भी किया गया. बोर्ड वेबसाइट पर परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड दिखाया गया. ज्ञात हो कि स्कूलों व कॉलेजों में कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है.
इसकी सूचना स्कूल और काॅलेज ने समिति को दिया. समिति ने एडमिट कार्ड को सही करके दुबारा संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया. इसके लिए विज्ञप्ति भी निकाली गयी. लेकिन, स्कूल और कॉलेज की ओर से डीइओ कार्यालय से एडमिट कार्ड नहीं लिया गया. इससे परेशान परीक्षार्थी समिति कार्यालय पहुंच रहे थे.
पटना : रेल पुलिस के पदाधिकारी व जवान अपने बच्चों को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए छुट्टी लेने का प्रयास कर रहे है. रेल एसपी पीएन मिश्रा के पास बड़ी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं.
आवेदकों को छुट्टी तभी मिल रही है जब वे आवेदन के साथ बच्चे के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न कर रहे हैं. उन्हें यह भी लिख कर देना पड़ रहा है कि जब उनके बच्चे परीक्षा दे रहे हों तो वे केंद्र से 500 मीटर दूर ही रहें. यह भी लिखित में लिया जा रहा है कि उनके बच्चे कदाचार नहीं करेंगे. रेल एसपी ने कहा कि इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हम भी अपनी ओर से सहयोग दे रहे हैं. रेलवे पुलिस से जुड़े अभिभावकों को इस बारे में निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement