Advertisement
एएनएम को अगवा कर बनाया बंधक कहा- शादी करो, वरना मार डालूंगा
फुलवारीशरीफ : शादी से इनकार करने पर एएनएम को चार घंटों तक बंधक बना कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में चिरौरा गांव निवासी एएनएम खुशबु के परिजनों ने जानीपुर थाने में सानु, उसके भाई, बहन व माता-पिता पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सानु […]
फुलवारीशरीफ : शादी से इनकार करने पर एएनएम को चार घंटों तक बंधक बना कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में चिरौरा गांव निवासी एएनएम खुशबु के परिजनों ने जानीपुर थाने में सानु, उसके भाई, बहन व माता-पिता पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सानु व उसके पिता राजेश्वर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
उधर लड़के के परिजनों के मुताबिक दोनों में पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. थानेदार चंद्रशेखर के मुताबिक चिरौरा निवासी खुशबु कुमारी मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में एएनएम हैं. फरीदपुर गांव का सानु पिछले कुछ दिनों से खुशबू को तंग कर रहा था और शादी करने का दबाव डालते हुए कहा कि मुझसे शादी करो, वरना जान से मार डालूंगा.
उसने जब शादी करने से इनकार किया तो रविवार को सानु ने उसे जबरन अगवा कर फरीदपुर ले गया. इसकी जानकारी जब उसके परिजनों को हुई, तो वे फरीदपुर गांव पहुंच गये. परिजनों के सामने ही सानु, उसका भाई चंदन, पिता राजेश्वर शर्मा, मां-बहन ने मिल कर खुशबू की जम कर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने एएनएम को पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने आरोपित सानु व उसके पिता राजेश्वर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement