17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजेगी महफिल, छायेगा आवाज का जादू

आयोजन . पहली बार गांधी मैदान में तीन से 17 मार्च तक होगा पंद्रह दिवसीय वसंतोत्सव विनोद राठौर, तलत अजीज, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा बिखरेंगे जलवा शाबरी ब्रदर्स की कव्वाली और कवि सम्मेलन का भी आयोजन पटना : ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहली बार पंद्रह दिवसीय वसंतोत्सव का आयोजन होगा. तीन से 17 मार्च तक […]

आयोजन . पहली बार गांधी मैदान में तीन से 17 मार्च तक होगा पंद्रह दिवसीय वसंतोत्सव
विनोद राठौर, तलत अजीज, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा बिखरेंगे जलवा
शाबरी ब्रदर्स की कव्वाली और कवि सम्मेलन का भी आयोजन
पटना : ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहली बार पंद्रह दिवसीय वसंतोत्सव का आयोजन होगा. तीन से 17 मार्च तक चलने वाले इस वसंतोत्सव के दौरान हर शाम विनोद राठौर, मालिनी अवस्थी, तलत अजीज, अनूप जलोटा, शाबरी ब्रदर्स व एहसान कुरैशी सहित कई बड़े कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. करीब एक लाख स्क्वायर फुट में सजनेवाले इस वसंतोत्सव में सरकारी व निजी स्कूलों व कॉलेजों में पढ़नेवाले बच्चों के लिए प्रतिदिन क्विज, डांस, सिंगिंग आदि प्रतियोगिताएं होंगी और देश के विभिन्न भागों के प्रसिद्ध व्यंजनों के स्टाॅल भी सजेंगे. संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रति व्यक्ति 10 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है.
नयी दिल्ली की इवेंट मैनेजर शृंखला इसका आयोजन कर रही है. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने रविवार को हुए कहा कि प्रशासन को आम जनता के करीब लाने तथा सकारात्मक भावना जगाने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि प्रमंडल के अन्य जिलों में भी ऐसे कार्यक्रम होंगे.
तीन श्रेणियों में होगी बच्चों की प्रतियोगिता : बच्चों के लिए होने वाली परीक्षाओं को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. कक्षा 1 से 6, कक्षा 6 से 12 तथा स्नातक, स्नातकोत्तर तथा अन्य. प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन तीन प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता का चयन होगा.
ऑडी-जगुआर व बीएमडब्लू गाड़ियां भी : मेले में हैंडलूम, हैंडीक्रॉफ्ट व ट्रैवल सहित अत्याधुनिक महंगी गाड़ियों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. ऑटो शो में बीएमडब्लू, मर्सिडिज, जगुआर व ऑडी की लेटेस्ट गाड़ियां मंगायी जायेंगी. संभव है कि विराट कोहली के पास उपलब्ध ऑडी आर-8 का प्रदर्शन भी यहां हो.
महिला दिवस पर होगा विशेष कार्यक्रम
आठ मार्च को महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम होगा. महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताएं होंगी व विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा. विभिन्न क्षेत्र में अपने विशेष योगदान एवं कर्मठता के लिए विधि, सेना, मीडिया, प्रशासन आदि में पहचान बनाने वाली कुछ महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा. आयुक्त ने बताया कि विज्ञापन के माध्यम से वसंत के ऊपर कविताएं आमंत्रित की जायेंगी.
फेसबुक और यू-ट्यूब पर भी वसंतोत्सव
आयुक्त ने बताया कि वसंतोत्सव की वेबसाइट www.vasantutsav.com भी बनायी गयी है. इसके अलावा इसके फेसबुक पेज व यू-ट्यूब पर भी जानकारी उपलब्ब्ध करायी जायेगी. लोग इस पर पूरे कार्यक्रम को देखने के साथ ही सुझाव व अनुभव भी साझा कर सकेंगे. मौके पर क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण मिश्रा व इवेंट मैनेजर के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
व्यंजन मेला होगा मुख्य आकर्षण
वसंतोत्सव का प्रमुख आकर्षण व्यंजन मेला होगा. इसमें पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, इटालियन, चाईनीज एवं बिहारी व्यंजन के स्टॉल होंगे. इन स्टॉलों की उनके परिवेश के मुताबिक लुक दिया जायेगा. व्यंजन मेले में एक स्क्रीन भी लगेगा, जिसके माध्यम से अतिथि मुख्य मंच पर हो रहे कार्यक्रम का आनंद वहां से बैठ कर ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें