पुलिस मोबाइल फोन की खंगाल रही डीपीआर
पटना : नेहरू नगर में हुए दोहरे हत्याकांड में मनीष ने किस से पिस्टल ली थी, यह अब भी पुलिस के लिए अबुझ पहले बनी हुई है. यह खुलासा तो शुक्रवार को ही हो गया था कि पारिवारिक कलह से तंग आकर मनीष ने पहले अपने छोटे भाई की पत्नी पूनम की गोली मार कर हत्या की. इसके बाद उसने खुद गोली मार कर सुसाइड कर लिया.
ऐसे में पुलिस के लिए अब यह जानना आवश्यक हो गया है कि मनीष ने पिस्टल को कहां से लाया. यह भी स्पष्ट है कि पिस्टल गैरलाइसेंसी है और मनीष ने अपनी पत्नी सीमा के पूर्णिया जाने के बाद ही किसी से लिया था या खरीदा था. इस बिंदु पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. इसके लिए पुलिस मनीष के मोबाइल फोन की सीडीआर निकाल रही है. साथ ही दो-चार दिनों तक वह कहां-कहां गया था, इसका लोकेशन भी ले रही है.
पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल की सीडीआर से कुछ नयी बातें सामनें आयेंगी. इसके अलावा मनीष के बैंक एकाउंट व एटीएम की भी जांच शुरू की गयी है. क्योंकि, पिस्टल खरीदने की स्थिति में उसने अपने एकाउंट से पैसे निकाले होंगे. यह भी पता चल जायेगा कि तीन-चार दिनों के अंदर मनीष ने कितनी राशि निकाली थी. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एनके दूबे ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा. उधर मनीष व पूनम के शवों का अंतिम संस्कार शुक्रवार की देर रात किया गया. अविनाश ने ही अपनी पत्नी पूनम व बड़े भाई मनीष को मुखाग्नि दी.