Advertisement
कटाव निरोधक के बिना नहीं बनेंगे पुल-पुलिया
जल संसाधन विभाग ने पुल-पुलिया बनानेवाले विभागों व एजेंसियों को नोटिस जारी किया पटना : नदी-पोखरों पर अब बिना कटाव निरोधक कार्य कराये कोई पुल-पुलिया नहीं बनेगा. जल संसाधन विभाग ने इस बाबत पुल-पुलिया बनानेवाले विभागों व एजेंसियों को नोटिस जारी किया है. बिना कटाव निरोधक कार्य कराये पुल-पुलियों का निर्माण कराने का खामियाजा जल […]
जल संसाधन विभाग ने पुल-पुलिया बनानेवाले विभागों व एजेंसियों को नोटिस जारी किया
पटना : नदी-पोखरों पर अब बिना कटाव निरोधक कार्य कराये कोई पुल-पुलिया नहीं बनेगा. जल संसाधन विभाग ने इस बाबत पुल-पुलिया बनानेवाले विभागों व एजेंसियों को नोटिस जारी किया है. बिना कटाव निरोधक कार्य कराये पुल-पुलियों का निर्माण कराने का खामियाजा जल संसाधन विभाग को भुगतना पड़ रहा है. बिना कटाव निरोधक कार्य कराये स्टेट हाई -वे -99 में कनकई नदी पर पूर्णिया में बने पुल पर कटाव की तलवार लटक रही है. पुल की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग को अब कटाव निरोधक कार्य कराना पड़ रहा है.
पूर्णिया के बैसा प्रखंड में आमौर-बहादुरगंज-दिघ्घल बैंक के बीच कनकई नदी पर लंबा पुल तो बना, किंतु नदी पर कोई कटाव नरोधक कार्य कराया ही नहीं गया. इस पुल के निर्माण पर 62. 44 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
इतनी बड़ी लागत से बना यह पुल कनकई नदी के दक्षिणी गाइड बांध के किनारे से तेजी से कटाव हो रहा है. कटाव की तेज रफ्तार ने पुल के अस्तित्व पर संकट खडा कर दिया है. पूर्णिया में पुल का संकट न हो, इसके लिए जल संसाधन विभाग ने कटाव निरोधक कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया है.
कनकई नदी के दक्षिणी गाइड बांध की तरफ से कटाव निरोधक कार्य कराया जायेगा. कटाव निरोधक कार्य पर जल संसाधन विभाग 24. 93 लाख रुपये खर्च करेगा. नदी-पोखरों पर बिना कटाव निरोधक कार्य कराये सूबे में 12 छोटे-बड़े पुलों का निर्माण
कराया गया है. जल संसाधन विभाग उत्तर व दक्षिण बिहार के सभी अंचलों में ऐसे पुल-पुलियों का सर्वे करा रहा है.
पूर्णिया के कनकई नदी पर पुल की सुरक्षा के लिए कटाव निरोधक कार्य कराने के बाद शेष अन्य नदियों के कटाव निरोधक कार्य कराने के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार करेगा.
मुख्यमंत्री ने हरलाखी से रालोसपा के विजयी उम्मीदवार सुधांशु शेखर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में रालोसपा के विजयी उम्मीदवार सुधांशु शेखर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरलाखी के सीट पर वहां से जो विधायक निर्वाचित हुए थे. शपथ ग्रहण करने के पूर्व ही उनका निधन हो गया था. वह बहुत शॉकिंग था और इसके लिए एक स्वाभाविक सहानुभूति लोगों के मन में थी. इसके चलते उनके पुत्र विजयी हुए हैं. मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement