14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका व एलआइसी एजेंट के घर चोरी

दानापुर : रूपसपुर थाने के आरपीएस मोड़ स्थित सृष्टि कुंज अपार्टमेंट में रहनेवाली शिक्षिका अनुराधा कुमारी के सोमवार को देर शाम घर के ताला तोड़ कर करीब 15 हजार रुपये समेत तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी अनुराधा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में […]

दानापुर : रूपसपुर थाने के आरपीएस मोड़ स्थित सृष्टि कुंज अपार्टमेंट में रहनेवाली शिक्षिका अनुराधा कुमारी के सोमवार को देर शाम घर के ताला तोड़ कर करीब 15 हजार रुपये समेत तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
गृहस्वामी अनुराधा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में अनुराधा ने बताया कि 15 फरवरी को अपने फ्लैट में ताला बंद कर स्कूल पढ़ाने गयी थी, जब देर शाम स्कूल से छुट्टी के बाद अपने फ्लैट आयी, तो देखा कि मेन दरवाजे का ताला टूट हुआ है और कमरे में सामान बिखरे हैं.
अलमारी तोड़ कर करीब 15 हजार रुपये दो लाख के जेवरात चुरा लिये . चोर करीब तीन लाख का सामान ले गये हैं. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है़ वहीं, दानापुर थाने के सगुना मोड़ आदर्श विहार कॉलोनी स्थित यशवंती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 निवासी व एलआइसी एजेंट पुष्पा सिंह के घर में मंगलवार को चोरों ने मेन दरवाजा तोड़ कर करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में पुष्पा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें