Advertisement
लुटेरों ने पीछा कर रहे युवक को मारी गोली
बख्तियारपुर : ऋण वसूली कर लौट रहे फाइनांस कंपनी के फील्ड अफसर से पैसा छीन कर भाग रहे लुटेरे ने पीछा कर रहे युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया़ घटना थाना क्षेत्र के बेलथान माधोपुर गांव की है़ घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेर द्वारा गोली चलाये जाने के बावजूद ग्रामीणों ने […]
बख्तियारपुर : ऋण वसूली कर लौट रहे फाइनांस कंपनी के फील्ड अफसर से पैसा छीन कर भाग रहे लुटेरे ने पीछा कर रहे युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया़ घटना थाना क्षेत्र के बेलथान माधोपुर गांव की है़
घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेर द्वारा गोली चलाये जाने के बावजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखलाते हुए पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एसके फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर लोकेश कुमार सिंह बेलथान गांव से ऋण वसूली कर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान बेलथान प्राथमिक विद्यालय के समीप दो लुटेरों ने उनकी बाइक को घेर लिया और पिस्तौल भिड़ा कर रुपये से भरे बैग को झपट कर भागने लगे.
पीड़ित द्वारा शोर मचाये जाने के बाद बेलथान व माधोपुर के लोगों ने दोनों लुटेरों का पीछा किया. लोगों को अपने पीछे आते देख कर लुटेरों ने गोली चला दी, जो पीछा कर रहे युवक माधोपुर निवासी वकील राय के हाथ में जा लगी़ लुटेरे फायरिंग करते गांव के बाहर मकई के खेत में छुप गये़ इसके बाद ग्रामीणों ने खेत को घेर लिया़ इसी बीच सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार व अवर निरीक्षक रितेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे़ पुलिस व पब्लिक के संयुक्त प्रयास से एक लुटेरे को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा बैग लेकर भागने में सफल रहा़
बैग में 7700 रुपये थे. गुस्साये लोगों ने पकड़े गये लुटेरे की भरपूर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया़ पकड़ा गया आरोपित शाहील कुमार थाना क्षेत्र के बिहटा गांव का निवासी बताया जाता है़
जानकारी के मुताबिक दूसरे लुटेरे की भी पहचान हो गयी है, पर पुलिस उसका नाम व पता बताने से इनकार कर दिया़ वहीं , जख्मी वकील राय का प्राथमिक उपचार स्थानीय पीएचसी में की गयी. इसके बाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement