Advertisement
शादी में आयी थी बहू, चोरों ने उड़ा लिये गहने
पटना : बेटे की शादी के अभी 10 दिन हुए हैं. नयी बहू घर में आयी है और चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया है. इस घटना से पूरा परिवार दुखी है. दीघा थाना क्षेत्र के निराला नगर के रहनेवाले रिटायर्ड इंजीनियर सुरेंद्र प्रसाद के मकान में घटना को अंजाम दिया गया हैं. […]
पटना : बेटे की शादी के अभी 10 दिन हुए हैं. नयी बहू घर में आयी है और चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया है. इस घटना से पूरा परिवार दुखी है. दीघा थाना क्षेत्र के निराला नगर के रहनेवाले रिटायर्ड इंजीनियर सुरेंद्र प्रसाद के मकान में घटना को अंजाम दिया गया हैं. सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि चार लाख के गहने, डेढ़ लाख कैश समेत कुल सात लाख की चोरी हुई है.
उनके घर शादी खत्म होने के बाद उनके एक रिश्तेदार के घर शादी थी. दो दिन पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में गये थे. शादी के बाद सोमवार काे वह घर लौटे. मकान की हालत देखा तो माथा ठनक गया. गेट और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था.
उनका और उनके बेटे का बेडरूम चोरों ने खंगाल दिया. सारा सामान इधर-उधर फेंका पड़ा है. अलमारी का लॉक टूटा हुआ है. उनकी बहू ने जब लॉकर चेक किया, तो गहने गायब थे. उसकी सास के भी गहने थे. इसके अलावा कीमती कपड़े, इलेक्ट्राॅनिक सामान भी गायब थे. घर में मंगल कार्यक्रम के बाद इस चोरी ने रंग में भंग डाल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल देखा. इसके बाद सुरेंद्र प्रसाद के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement