गुस्साये ग्रामीणों ने महाबलीपुर-अरवल पथ को भेड़हरिया के पास शव को रख कर मुआवजा के लिए जाम कर दिया. भेड़हरिया निवासी किशोरी दास का 10 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार शाम को शौच के लिए गया था. काफी देर के बाद भी जब वह वापस नहीं आया, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो देखा की सड़क किनारे बने गड्डे में उसका शव पड़ा है. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया.
मुआवजे की मांग करते हुए महाबलीपुर-अरवल पथ को भेड़हरिया के पास शाम 6 से रात 8 बजे तक जाम कर दिया. बीडीओ प्रशांत कुमार सूचना पाकर जाम कर रहे लोगों समझा-बुझा कर मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक दिया तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. इस घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है़.