17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम ने आरा-सासाराम रेल खंड का लिया जायजा

पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल ने शनिवार को मुगलसराय मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरा-सासारामरेल खंड के बीच छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय और रेल कॉलोनियों की स्थिति देखी. उन्होंने पीरो-विक्रमगंज के बीच गैंग यूनिट तीन को संरक्षा के प्रति उनकी र्काव्यनिष्ठा […]

पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल ने शनिवार को मुगलसराय मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरा-सासारामरेल खंड के बीच छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय और रेल कॉलोनियों की स्थिति देखी. उन्होंने पीरो-विक्रमगंज के बीच गैंग यूनिट तीन को संरक्षा के प्रति उनकी र्काव्यनिष्ठा के लिए सामूहिक रूप से 18 हजार रुपये का पुरस्कार दिया. विक्रमगंज में आरपीएफ के आउट पोस्ट का उद्घाटन किया गया. सासाराम स्टेशन पर एलटीआईडीएस प्रणाली चालू की गयी.
इसके चालू होने से यात्रियों को डिस्प्ले सिस्टम के माध्यम से ट्रेनों के आवागमन की सही और अपडेट जानकारी सहज मिलेगी. ये सूचनाएं अंग्रेजी, हिन्दी तथा क्षेत्रीय भाषा में देख सकेंगे. इस दौरान मुख्यालय के मुख्य विद्युत इंजीनियर एमके माथुर, पीके मिश्रा, दीपकनाथ, महबूब रब, एएन झा व मुगलसराय डीआरएम विद्याभूषण सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें