पटना. राजीव नगर में रोड नंबर 14 के रहनेवाले अजय कुमार अपनी बाइक से गिर गये. इससे वे घायल हो गये. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन घायल को इलाज के लिए नहीं भेजा. डीएसपी विधि व्यवस्था ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा एसएसपी से की है.
बताया जाता है कि अजय कुमार अपनी बाइक से आ रहे थे और असंतुलित होकर सड़क पर गिर गये. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ही पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी. इसके बाद पुलिस भी पहुंची, लेकिन घायल को इलाज कराने के लिए भेजने के बजाय मूकदर्शक बनी रही. इसी बीच लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और थाने में शिकायत की. थाने में उस समय डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी मौजद थे. उन्होंने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और कार्रवाई की.