14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर निकलना तो जरा बच के बाबू

पटना : पटना जोन के आइजी कुंदन कृष्णन ने सीधे तौर पर इटीवी के विशेष अपराध संवाददाता शशि भूषण को धमकी दी है. आरा में शाहपुर थाने के बाहर आइजी ने कहा कि टाइमस नाऊ एवं एनडी टीवी के खिलाफ चार्जशीट कर चुके हैं. शुरू से पटना में ही रहे हैं, शायद तुम हमको नहीं […]

पटना : पटना जोन के आइजी कुंदन कृष्णन ने सीधे तौर पर इटीवी के विशेष अपराध संवाददाता शशि भूषण को धमकी दी है. आरा में शाहपुर थाने के बाहर आइजी ने कहा कि टाइमस नाऊ एवं एनडी टीवी के खिलाफ चार्जशीट कर चुके हैं. शुरू से पटना में ही रहे हैं, शायद तुम हमको नहीं जानते हो, तुम अपना चैनल देखो, सड़क पर निकलना तो बच के बाबू. दरअसल टीवी पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बाद आइजी चारो तरफ से घिर गये हैं. चैनल ने बिहार सरकार से इसकी शिकायत की है. इसके अलावा भाजपा नेताओं ने इसकी निंदा की है. आइजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाने की बात कही है.
हुआ यूं कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की शुक्रवार की शाम हत्या होने के बाद शनिवार को पुलिस मुख्यालय की तरफ से आइजी पटना कुंदन कृष्णन को जांच के लिए आरा भेजा गया था. आइजी शाहपुर थाने में डीआइजी शाहाबाद व एसपी के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक के बाद थाने के बाहर जब इटीवी पत्रकार शशिभूषण ने आइजी से घटना के संबंध में बाइट लेना चाहा, तो वह बिफर पड़े. उन्होंने पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और सड़क पर बच के निकलने तक की धमकी दी. फिलहाल इसकी जांच एडीजी द्वारा की जा रही है..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें