10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे पर सूजन को गंभीरता से लें, हो सकता है किडनी खराब होने का संकेत

पटना : आधुनिक लाइफ स्टाइल आरामदायक जरूर है, लेकिन यह जानलेवा भी है. आराम कहीं परेशानी का सबब न बन जाये, इसको लेकर गंभीर रहने की आवश्यकता है. यह कहना है नेफ्रोलाॅजिस्ट व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कुमार का. वे शनिवार को प्रभात खबर व पारस अस्पताल के संयुक्त प्रयास से चल रही काफी […]

पटना : आधुनिक लाइफ स्टाइल आरामदायक जरूर है, लेकिन यह जानलेवा भी है. आराम कहीं परेशानी का सबब न बन जाये, इसको लेकर गंभीर रहने की आवश्यकता है. यह कहना है नेफ्रोलाॅजिस्ट व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कुमार का.
वे शनिवार को प्रभात खबर व पारस अस्पताल के संयुक्त प्रयास से चल रही काफी विद् डॉक्टर शृंखला में टेली काउंसेलिंग के जरिये मरीजों के सवाल का जवाब दे रहे थे. डॉ शशि कुमार ने कहा कि पूरे भारत में किडनी मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. देश में हर 10 में से एक व्यक्ति को किडनी की बीमारी की आशंका होती है.
हर साल भारत में करीब डेढ़ लाख लोग किडनी फेल्योर की अंतिम अवस्था में डॉक्टर के पास आ रहे हैं. तीन घंटे तक चली टेली काउंसेलिंग में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्या रखीं और डॉक्टर ने उन्हें इलाज के उपाय बताये.
मरीजों के अहम सवाल और डॉक्टर के जवाब
सांस लेने में दिक्कत होती है. कभी-कभी तो दम घुटने लगता है, क्या यह किडनी की परेशानी तो नहीं है? रीना कुमारी, मकदुमपुर, गया
आपको फेफड़े का इनफेक्शन है. बेहतर होगा आप एक बार डॉक्टर से मिल कर अपनी समस्या बतायें, सही हो जायेगा.
दायीं किडनी में पथरी है, ऑपरेशन कराया, लेकिन फिर से पथरी की शिकायत सामने आ गयी है.
अनिल कुमार, पटना
खान-पान की गलत आदतों की वजह से यह समस्या आ गयी है. ब्लड व पेशाब की जांच करानी होगी.
मेरा प्रोस्टेट बढ़ गया है. डॉक्टर ऑपरेशन कराने की सलाह दे रहे हैं. मेरी उम्र 78 साल है.
नसीर अहमद, गया
आपकी उम्र अधिक हो चुकी है, इसलिए ऑपरेशन कराना उचित नहीं होगा. रेगुलर दवा खाते रहिये. जरूर सुधार होगा.
दाहिनी किडनी में स्टोन है. इससे हमेशा दर्द रहता है. कुछ उपाय बतायें कि मेरी परेशानी खत्म हो जाये. दीपक कुमार, आरा
आपका स्टोन 2.2 एमएम का है. पानी अधिक पीएं और एक सिरप अलग से लें. पेशाब के रास्ते स्टोन निकल जायेगा.
मुझे जाड़े में ठंड और गरमी में गर्मी अधिक लगती है. इससे रात को नींद भी नहीं आती क्या करना होगा? प्रदीप कुमार, बक्सर
किडनी की समस्या भी हो सकती है. बेहतर होगा कि एक बार आप किडनी की जांच करायें.
कमर के नीचे सूजन है, कई बार इलाज कराया लेकिन सूजन कम नहीं हो रहा है. सोनी कुमारी, गया
आपका 40 प्रतिशत गुर्दा खराब हो गया है. इसलिए पैर और कमर में सूजन हो रहा है. इसके लिए एक टेबलेट आता है. इसे खायें, जरूर सुधार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें