10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर फायरिंग

एक दर्जन लोग जख्मी दो गिरफ्तार मनेर : थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान, नीलकंठ टोला में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के लोग आपस में भिड़ गये. दोनो पक्षों के बीच जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना हुई. इसमें करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, वर्चस्व कायम […]

एक दर्जन लोग जख्मी दो गिरफ्तार
मनेर : थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान, नीलकंठ टोला में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के लोग आपस में भिड़ गये. दोनो पक्षों के बीच जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना हुई. इसमें करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगों ने करीब 12 राउंड हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी. रोड़ेबाजी व गोलीबारी के कारण गांव की सड़कें घंटों रणक्षेत्र में तबदील रहीं.
जानकारी के अनुसार गौरेयास्थान, नीलकंठ टोला निवासी राम अवतार राय व वीर बहादुर राय के बीच शुक्रवार की रात को किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह रात में मामले को शांत करा दिया.
शनिवार की सुबह फिर दोनों पक्षों के लोग गाली -गलौज करते हुए आमने- सामने हो गये और जम कर मारपीट की. दोनो पक्षों के लोग ने एक- दूसरे पर करीब दो घंटे तक रोड़ेबाजी करते रहे. साथ ही वर्चस्व को कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगो ने अत्याधुनिक हथियार से हवाई फायरिंग की. इस घटना में पैक्स अध्यक्ष रामनारायण राय, लालू कुमार, मंटु कुमार, अजय कुमार, श्रवण, महावीर राय, राकेश, राहुल, अनिल व वीर बहादुर समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया गया है.
वहीं, गांव में घटना के दौरान अफरा- तफरी का माहौल बना रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस मामले में थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में वीर बहादुर व अनिल को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर शेरपुर, हल्दीछपरा, चारहजार मुहल्ला व हुलासीटोला में भी मारपीट की घटना हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें