Advertisement
अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने का रास्ता साफ
हुडको देगा ऋण, गारेंटर बनेगी सरकार पटना : राजधानी के लिए खुशखबरी. अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने का रास्ता साफ हो गया है. राशि से संबंधित अड़चनें दूर हो गयी हैं. पटना के जीरो माइल से ढाई किलोमीटर दूर बैरिया के 25 एकड़ भूखंड पर अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की योजना 2012 में बनायी गयी थी, […]
हुडको देगा ऋण, गारेंटर बनेगी सरकार
पटना : राजधानी के लिए खुशखबरी. अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने का रास्ता साफ हो गया है. राशि से संबंधित अड़चनें दूर हो गयी हैं. पटना के जीरो माइल से ढाई किलोमीटर दूर बैरिया के 25 एकड़ भूखंड पर अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की योजना 2012 में बनायी गयी थी, लेकिन राशि के अभाव में योजना का कार्य शुरू नहीं किया जा सका था. अब योजना पर खर्च होनेवाली राशि हुडको से ऋण के रूप में मिलेगी. इस ऋण की राशि का गारेंटर राज्य सरकार बनेगी.
शीघ्र निर्माण कार्य होगा शुरू
नगर आवास विकास विभाग ने अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरशन (बुडको) को दी है. बुडको ने बस अड्डा बनाने से लेकर डिजाइन तैयार करने के साथ-साथ निर्माण एजेंसियों को भी चयनित कर लिया है, लेकिन राशि के अभाव में योजना शुरू नहीं हो रही थी. राज्य सरकार के गारेंटर बनने के बाद बुडको प्रशासन हरकत में आ गया और फाइल में आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो गयी.
मूलभूत सुविधाएं होंगी पूरी
डिजाइन के अनुसार बस अड्डा परिसर में अलग-अलग रूट के अलग-अलग पड़ाव होंगे. इससे यात्रियों को अपने रूट की बस पकड़ने में आसानी होगी. इसके साथ ही यात्रियों के लिए बेहतर वेटिंग रूम, शौचालय और शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी.
जल्द शुरू होगा काम
बस अड्डा निर्माण को लेकर हुडको से ऋण लिया जायेगा. राज्य सरकार गारेंटर बनी है. इसकी सहमति दे दी गयी है. अब आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र योजना पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
– सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बुडको
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement