Advertisement
बेऊर में चल रहा मोबाइल का खेल- फेसबुक पोस्ट के बाद अब जेल से एसएमएस
बेऊर में चल रहा मोबाइल का खेल, दुष्कर्म के आरोपितों ने पीड़िता के परिजनों को दी धमकी जेल में हुई छापेमारी, नहीं मिला मोबाइल फोन नितिश पटना : बेऊर जेल के अंदर मोबाइल से खेल चल रहा है. 2015 के मार्च में जेल के अंदर एंड्राॅयड फोन रखे जाने व फेसबुक अपडेट करने का मामला […]
बेऊर में चल रहा मोबाइल का खेल, दुष्कर्म के आरोपितों ने पीड़िता के परिजनों को दी धमकी
जेल में हुई छापेमारी, नहीं मिला मोबाइल फोन
नितिश
पटना : बेऊर जेल के अंदर मोबाइल से खेल चल रहा है. 2015 के मार्च में जेल के अंदर एंड्राॅयड फोन रखे जाने व फेसबुक अपडेट करने का मामला सामने आया था और फिर से एक बार जेल के अंदर से मोबाइल फोन से एसएमएस कर धमकी दी गयी.
यह धमकी दुष्कर्म के आरोपित राजीव कुमार शर्मा (नया टोला, पुरानी बाजार, चितरंजन रोड, लखीसराय) ने पीड़िता के परिजनों को दी है. मालूम हो कि पीड़िता ने महिला थाने में राजीव के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी 11 जनवरी, 2013 को दर्ज करायी थी. इस मामले में राजीव बेऊर जेल में बंद है. वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
एसएसपी मनु महाराज को पीड़िता के परिजनों ने गुरुवार को बताया कि जेल के अंदर से राजीव ने एसएमएस के माध्यम से धमकी दी है. ऐसी जानकारी मिलने पर एसएसपी चौंक गये और उन्होंने महिला थाने की पुलिस को तुरंत ही जेल के अंदर छापेमारी करने का निर्देश दिया.जेल के अंदर छापेमारी की गयी, लेकिन उसके पास से मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका.
10 को आया था मैसेज
10 फरवरी को पीड़िता के पिता के मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया, जिसमें पहले परिवार के लोगों का हाल-चाल पूछा गया और लिखा गया कि अपनी बेटी के लिए लड़का खोज ही रहे होंगे. लेकिन यह ठीक नहीं है. इसके लिए उन्हें परिणाम भुगतना होगा. परिजनों ने बताया कि इस धमकी भरे मैसेज से पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. परिजनों ने वह मोबाइल नंबर भी पुलिस को सौंपा है, जिससे एसएमएस आया था.
तब फेसबुक अपडेट पर मची थी खलबली
2015 के मार्च माह में तत्कालीन एसएसपी जितेंद्र राणा के समक्ष भी इसी तरह का मामला सामने आया था. दुष्कर्म व चोरी के कांड के आरोपित राहुल राज ने एंड्राॅयड फोन से अपने फेसबुक पर पर दुष्कर्म की पीड़िता के अश्लील फोटोग्राफ्स के अलावा जेल के अंदर मनी होली की तसवीर अपलोड की थी.
जेल के अंदर जब छापेमारी हुई, तो राहुल के पास से फोन बरामद कर लिया गया था और इस संबंध में बेऊर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. इसके पूर्व उसने जनवरी 2015 में पीड़िता के चाचा के मोबाइल फोन पर भी दो एसएमएस किये थे और धमकी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement