Advertisement
महंगा हुआ मरीजों का खाना
पटना : शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कम्यूनिटी किचन बंद होने से मरीजों का खाना महंगा हो गया है. पीएमसीएच और महावीर कैंसर संस्थान में भी ये किचन बंद कर दिये गये हैं. इससे मरीजों को अस्पताल की कैंटीन से या फिर बाहर से ज्यादा कीमत चुका कर खाना मंगाना पड़ रहा है. सरकारी […]
पटना : शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कम्यूनिटी किचन बंद होने से मरीजों का खाना महंगा हो गया है. पीएमसीएच और महावीर कैंसर संस्थान में भी ये किचन बंद कर दिये गये हैं. इससे मरीजों को अस्पताल की कैंटीन से या फिर बाहर से ज्यादा कीमत चुका कर खाना मंगाना पड़ रहा है.
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को कम दाम में भोजन की सुविधा मिले इसके लिए प्रशासन ने 27 अक्तूबर, 2008 को कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था की थी. इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड इस किचन के लिए गैस मुहैया कराता था. उद्घाटन के एक साल बाद ही इसे बंद कर दिया गया. कहा गया कि गैस की सब्सिडी कम हो गयी है लिहाजा रियायती दर पर यहां गैस मुहैया कराना संभव नहीं है.
छह रुपये में बन जाता था खाना : इस किचन में एक मरीज को खाना बनाने के एवज में अस्पताल प्रशासन को छह रुपये देने होते थे. सुविधा बंद हो जाने के चलते अब मरीज के परिजन या तो अपने घर से छोटा सिलेंडर लाकर खाना बना रहे हैं या फिर अस्पताल की कैंटीन अथवा बाहर से खाना ले रहे हैं. ऐसे में एक मरीज के खाने पर 30 से 100 रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement