Advertisement
कर्मियों की हड़ताल से छात्रों का फूटा गुस्सा
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारियों व संविदा पर कार्यरत कर्मियों की हड़ताल के बाद मंगलवार को भी काॅलेज में छात्रों गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने काॅलेज में तोड़ -फोड़ की. स्थिति यह थी कि कुरसी और बेंच के साथ कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचा. छात्रों के हंगामे […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारियों व संविदा पर कार्यरत कर्मियों की हड़ताल के बाद मंगलवार को भी काॅलेज में छात्रों गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने काॅलेज में तोड़ -फोड़ की. स्थिति यह थी कि कुरसी और बेंच के साथ कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचा.
छात्रों के हंगामे को बढ़ता देख बाद में कॉलेज प्रशासन ने चौक पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित विद्यार्थियों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि बीए, बीकॉम व बीएससी पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है. पार्ट वन का परीक्षा परिणाम भी आ गया है.
ऐसे में कर्मियों की हड़ताल से लगभग 300 छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. हालांकि, इस मामले में प्रभारी प्राचार्य ब्रजेशपति त्रिपाठी का कहना है कि कर्मियों की हड़ताल के बाद भी मंगलवार को लगभग 200 छात्रों के फाॅर्म भरने का कार्य कराया गया है.
काॅलेजकर्मियों की हड़ताल जारी:
इधर, तीन महीनों के बकाया वेतन भुगतान के लिए महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारियों व संविदा पर कार्यरत कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. कलमबंद हड़ताल पर रहे कर्मियों ने कहा है कि प्रभारी प्राचार्या द्वारा आश्वासन पर सहमति नहीं बनने की स्थिति में हड़ताल जारी रहेगी. हड़तालियों ने मंगलवार को भी बैठक की. सचिव जवाहर लाल ने बताया कि जब तक मांगें नहीं मानी जायेंगी, आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों की समस्याओं के प्रति प्रभारी प्राचार्य की जवाबदेही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement