Advertisement
एयरपोर्ट आनेवाली हर गाड़ी पर कैमरे की नजर
एक्टिवेट किये गये एनपीआर कैमरे पटना : एयरपोर्ट परिसर में दाखिल होने वाले सभी वाहनों पर अब एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नीशन) कैमरे की नजर होगी. इस कैमरे की मदद से न सिर्फ प्रवेश करने वाले हर वाहन का नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा बल्कि गाड़ी के अंदर बैठे चालक व सह […]
एक्टिवेट किये गये एनपीआर कैमरे
पटना : एयरपोर्ट परिसर में दाखिल होने वाले सभी वाहनों पर अब एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नीशन) कैमरे की नजर होगी. इस कैमरे की मदद से न सिर्फ प्रवेश करने वाले हर वाहन का नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा बल्कि गाड़ी के अंदर बैठे चालक व सह यात्रियों की बिलकुल साफ-साफ तसवीर भी ली जा सकेगी.
एयरपोर्ट प्रशासन ने रविवार से ही दोनों प्रवेश व निकासी द्वार पर इन कैमरों को एक्टीवेट कर दिया है. निकास द्वार के पास बने दोनों बैरिकेडिंग के पास ये कैमरे लगाये गये हैं. कंम्प्यूटराइज्ड परची दिये जाने के समय इनसे तसवीरें ली जायेंगी. कैमरे 24 घंटे काम करेंगे. टर्मिनल बल्डिंग के अंदर बैठे अधिकारी उसकी रिकॉर्डिंग की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे.
एयरपोर्ट पर रात में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में अंतिम फ्लाइट आने के बाद कोई भी गाड़ी पार्किंग में नहीं लगेगी. टूरिज्म विभाग की गाड़ियां रह सकती है. सोमवार से स्टेट हैंगर के सामने खाली पड़े एरिया को भी पार्किंग बनाया गया है. इससे पार्किंग क्षमता में दोगुनी बढ़ोत्तरी हो गयी है.
परिसर में सिर्फ प्री पेड ऑटो
एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले रास्ते में प्री पेड ऑटो के लिए काउंटर बना हुआ है. ऑटो चालकों को गाड़ी वहीं लगानी होगी और वहीं बैठ कर सवारी का इंतजार करना होगा. ऑटो चालक अंदर जाकर यात्रियों से जबरन जाने के लिए नहीं कह सकते हैं. जो यात्री काउंटर से परची कटायेंगे उनको बिठा कर वे ले जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement