14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली नहीं हुए रानीघाट के छात्रावास

पटना: पटना विश्वविद्यालय के रानीघाट स्थित पीजी छात्रावास व हथुआ छात्रावास को सोमवार को भी खाली नहीं कराया गया. विवि ने सभी छात्रवासों को मंगलवार शाम चार बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. शाम चार बजे तक अवैध रूप से रह रहे छात्रों ने हॉस्टल खाली नहीं किया तो उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन खाली […]

पटना: पटना विश्वविद्यालय के रानीघाट स्थित पीजी छात्रावास व हथुआ छात्रावास को सोमवार को भी खाली नहीं कराया गया. विवि ने सभी छात्रवासों को मंगलवार शाम चार बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. शाम चार बजे तक अवैध रूप से रह रहे छात्रों ने हॉस्टल खाली नहीं किया तो उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन खाली करा दिया जायेगा. साथ ही उन कमरों में रहने वाले छात्रों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी.

पटना विश्वविद्यालय के रानीघाट में दिनभर ऊहापोह की स्थिति बनी रही. छात्र डरे हुए थे कि कब पुलिसिया कार्रवाई होगी और हॉस्टल खाली कराया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पटना विवि और पुलिस प्रशासन दोनों ही हॉस्टल खाली कराने सोमवार को रानीघाट नहीं पहुंचे. कई छात्रों ने पुलिस के डर से पहले ही अपना महत्वपूर्ण सामान हॉस्टल से खाली कर दिया है लेकिन उन्होंने अपना कब्जा नहीं छोड़ा है. ऐसे छात्रों ने हॉस्टल में ताला जड़ दिया है. पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र फिर से वापस इन कमरों में आकर रहने लगेंगे. पुलिस कार्रवाई हुई तो फिर पटना कॉलेज के हॉस्टलों की तरह ही कमरों के ताले तोड़ कर विवि उसमें अपना ताला लगा देगा. इसके साथ ही उन कमरों में रहनेवाले छात्रों की पहचान कर उनपर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी.

बनेंगे नये मापदंड
पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो रास बिहारी सिंह ने कहा कि कॉलेज के जिन छात्रवासों को खाली कराया गया है उन्हें फिर से एलॉट करने के लिए नये मापदंड बनाये जायेंगे. पहले के नियम का पालन तो किया ही जायेगा, लेकिन कुछ नयी नीति बनाने पर भी चर्चा हो रही है. इसके लिए विवि से हमने अपील की है कि वे एक हाई लेवल बैठक करे, जिसमें पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, कॉलेज प्रशासन, वार्डेन, अधीक्षक व विवि प्रशासन के लोग संयुक्त रूप से भाग लें और विचार-विमर्श कर हॉस्टल एलॉट के लिए नयी नीति बनाये.

हम कहां जाएं..
पटना कॉलेज के छात्रवासों के एलॉटेड (वैध) छात्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो रास बिहारी सिंह से मिले. उन्होंने प्राचार्य से कहा कि वे एलॉटेड छात्र थे और इस ठंड में वे कहां जायेंगे. छात्रों ने हॉस्टल में सील किये अपने कमरों में पड़े सामान की मांग भी की. प्राचार्य ने छात्रों को सामान वापस दे देने का आश्वासन दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध रह रहे छात्रों का सामान कॉलेज प्रशासन के पास नहीं है और इसके लिए पुलिस प्रशासन से ही उन्हें संपर्क करना होगा.

प्राचार्य ने कहा कि जनवरी तक ही अब छात्रावास एलॉट हो पाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें