Advertisement
दिन भर रेंगते रहे वाहन
परेशानी. घघा गली के पास गिट्टी लदा ट्रक हुआ खराब पटना सिटी : अशोक राजपथ पर अतिक्रमण, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन की वजह से जाम पहले से लगता रहा है, उस पर गिट्टी लदे ट्रक के सड़क पर खराब होने की स्थिति में जाम की समस्या और गंभीर हो गयी. शनिवार को जाम की स्थिति […]
परेशानी. घघा गली के पास गिट्टी लदा ट्रक हुआ खराब
पटना सिटी : अशोक राजपथ पर अतिक्रमण, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन की वजह से जाम पहले से लगता रहा है, उस पर गिट्टी लदे ट्रक के सड़क पर खराब होने की स्थिति में जाम की समस्या और गंभीर हो गयी.
शनिवार को जाम की स्थिति चौक से लेकर खाजेकला के बीच में बनी थी. दरअसल मामला यह था कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा में घघा गली के पास ट्रक खराब हो गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि गिट्टी लाद कर बीते शुक्रवार को ट्रक फतुहा से पटना की ओर आ रहा था.
इसी दरम्यान बजाज प्लाजा मार्केट से पहले घघा गली के पास में ट्रक खराब हो गया. इसके बाद अशोक राजपथ पर जाम की स्थिति बन गयी. स्थिति ऐसी थी कि शनिवार की शाम तक ट्रक सड़क पर पड़ा था, जिस कारण गायघाट से मालसलामी के बीच आने-जानेवाले वाहनों का परिचालन मुश्किल से हो रहा था.
स्कूली बच्चे परेशान
सड़क जाम के कारण सुबह में स्कूल जानेवाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, दैनिक यात्रियों व व्यापारियों को जाम से परेशानी हो रही थी. स्थिति यह थी कि मालसलामी से गायघाट तक चलने वाले ऑटो जहां चौक तक आ रहे थे, वहीं गायघाट से ऑटो खाजेकलां तक चल रहे थे.
जाम की स्थिति गंभीर देख कुछ वाहन अपना मार्ग बदल दे रहे थे. अशोक राजपथ पर जाम की यह स्थिति खाजेकलां से लेकर चौक के बीच दिन भर रुक-रुक बनी थी. ऑटो व अन्य वाहन सड़कों पर रेंग रहे थे,इससे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी. पुलिसकर्मियों ने बताया कि स्कूल बस का भी मार्ग बदल दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement