लोजपा-राजद के साथ कांग्रेस आये, तो बिहार में क्लीन स्वीप तय
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत मिलने से लोक जनशक्ति पार्टी का मनोबल बढ़ा है. इसका असर आगामी चुनावों में भी देखने को मिलेगा. ये कहना है लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का.
उन्होंने कहा कि लोजपा और राजद के साथ अगर कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ती है तो बिहार में हम क्लीन स्वीप करेंगे. तीन दिवसीय बैठक के बाद पासवान बातचीत कर रहे थे.
पासवान ने कहा कि 22 फरवरी को पार्टी की होने वाली बिहार बचाओ रैली की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. इसे सफल बनाने के लिए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में जिला वार कार्यक्रम तय कर दिया गया है.
पहले आठ जनवरी को लोजपा छात्र सम्मेलन भी होगा. बैठक में अरवल के आकिब हुसैन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल हुए. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, रामचंद्र पासवान, सूरजभान सिंह आदि थे.