पटना: कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नकल के आरोप में पकड़े गये चार छात्रों को छोड़ने के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के गार्ड के साथ हाथापाई व कॉलेज परिसर में पथराव भी किया. इसके बाद वे सड़क पर उतर आये और राहगीरों से बदतमीजी करने के साथ सड़क जाम करने का प्रयास किया. छात्रों ने एक कार एवं एक बस पर पथराव कर उसके शीशे को भी तोड़ दिये.
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी जयंत कांत, सदर डीएसपी मुत्तफीक अहमद, कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा की टीम दल-बल के साथ पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों पर आंशिक बल प्रयोग कर भगा दिया. हंगामा करने के आरोप में तीन छात्रों (शशि शंकर, विकास एवं अमित कुमार) को गिरफ्तार किया गया है. नकल करने के आरोप में चार छात्रों को पकड़ा गया था. कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके वर्मा ने बताया कि परीक्षा साफ -सुथरी हुई. नकल करते पकड़ाये छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
क्या है मामला
कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शुक्रवार को आरपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, मौलाना आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज एवं नेताजी सुभाष चंद्र टेक्नोलॉजी के विभिन्न संकायों (मेकेनिकल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रोनिक्स आदि) के द्वितीय वर्ष के छात्रों के गणित की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए मगध विश्वविद्यालय के दो व कॉलेज के दो ऑब्जर्वर नियुक्त थे. परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर ने नकल करने के आरोप में चार छात्रों को पकड़ लिया. पकड़े गये छात्रों में रवि कुमार रजक, हबीव अशरफ, सरफराज व रिजवान शामिल हैं.
परीक्षा खत्म होने के बाद इन्हें पुलिस के हवाले करने की तैयारी चल रही थी कि तभी सौ से अधिक छात्र परीक्षा हॉल से निकले और उन्हें छोड़ने की मांग करने लगे. लेकिन, कॉलेज प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. कॉलेज के एक गार्ड से हाथापाई की. गार्ड ने कॉलेज का गेट बंद कर दिया. इस पर छात्रों ने कॉलेज के अंदर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और सड़क जाम करने का प्रयास किया.