17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल पर 1.66 करोड़ खर्च फिर भी नहीं बनी बाउंड्री

सर जीडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा बनी चुनौती पटना : कदमकुआं स्थित सर जीडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय ने इसी माह अपने 100 वर्ष पूरे किये. शताब्दी वर्ष मनाने के लिए स्कूल के सौंदर्यीकरण पर 1.66 करोड़ रुपये भी खर्च किये गये. इसके बावजूद, गत वर्ष आये भूकंप के कारण पूरी […]

सर जीडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा बनी चुनौती
पटना : कदमकुआं स्थित सर जीडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय ने इसी माह अपने 100 वर्ष पूरे किये. शताब्दी वर्ष मनाने के लिए स्कूल के सौंदर्यीकरण पर 1.66 करोड़ रुपये भी खर्च किये गये. इसके बावजूद, गत वर्ष आये भूकंप के कारण पूरी तरह टूट गयी यहां की बाउंड्री का पुनर्निमाण नहीं कराया जा सका. इस स्कूल में इंटर और मैट्रिक का परीक्षा सेंटर बनाया गया है. बिना बाउंड्री के कदाचार मुक्त परीक्षा कराना स्कूल प्रशासन के लिए मुश्किल चुनौती बन गयी है.
2882 बच्चों का है सेंटर
स्कूल में मैट्रिक और इंटर मिला कर कुल 2882 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है. इसमें मैट्रिक में 1594 और इंटर में 1288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसमें मैट्रिक में दो पालियों में और इंटर में कला, साइंस और वाणिज्य की परीक्षा ली जानी है. टूटी बाउंड्री के कारण स्कूल प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है.
भूकंप से पहले पास हुआ था फंड, इसलिए नहीं बनी बाउंड्री
स्कूल के सौंदर्यीकरण का काम बिहार राज्य आधारभूत संचरना की ओर से किया गया था. स्कूल प्रशासन ने जब बाउंड्री बनाये जाने की मांग रखी तो जवाब मिला कि फंड भूकंप से पहले आवंटित हुआ था, इसलिए बाउंड्री नहीं बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें