Advertisement
एक तो छेड़खानी, ऊपर से रंगदारी की कहानी
पटना : एक बैंक मैनेजर के बेटे मोबाइल दुकानदार मनीष कुमार (कंकड़बाग इ सेक्टर निवासी) ने युवती से छेड़खानी की. इस पर जब युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ जब जक्कनपुर थाने में शिकायत की, तो दुकानदार ने बदला लेने के लिए उसके परिजनों पर 20 लाख की रंगदारी मांगे जाने का केस कर दिया. […]
पटना : एक बैंक मैनेजर के बेटे मोबाइल दुकानदार मनीष कुमार (कंकड़बाग इ सेक्टर निवासी) ने युवती से छेड़खानी की. इस पर जब युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ जब जक्कनपुर थाने में शिकायत की, तो दुकानदार ने बदला लेने के लिए उसके परिजनों पर 20 लाख की रंगदारी मांगे जाने का केस कर दिया. यह सारा मामला पुलिस अनुसंधान में सामने आया.
रंगदारी मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि यह रंगदारी नहीं, बल्कि युवती के परिजनों को फंसाने की नीयत से सारा प्रपंच रचा गया था. झूठा केस दर्ज कराने व पुलिस को परेशान करने के कारण मनीष को हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से 11 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है.
इस तरह युवक ने रची साजिश
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी कि मनीष ने किसी तरह युवती के परिजनों का आइ कार्ड ऊपर कर लिया और उसकी मदद से सिम कार्ड ले लिया. मनीष ने उस सिम को दूसरे मोबाइल फोन में लगा कर उससे खुद ही अपने मोबाइल नंबर पर 20 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मैसेज कर दिया.
इसके बाद उक्त मोबाइल फोन व सिम को तोड़ कर फेंक दिया. इसके बाद वह कंकड़बाग थाने में मैसेज के आधार पर 20 लाख की रंगदारी का मामला दर्ज करा दिया. मामला बड़ा होने के कारण पुलिस ने आनन-फानन में तुरंत ही सिम कार्ड के मालिक को पकड़ लिया. चूंकि सिम युवती की मां के नाम पर था, तो उनसे पूछताछ की गयी.
माफी मांगने पर जक्कनपुर थाने से हुआ था रिहा
पुलिस ने युवती की मां को जब कंप्लेन करनेवाले की जानकारी दी, वैसे ही उनलोगों ने युवक को पहचान लिया और कंकड़बाग पुलिस को जक्कनपुर थाने में दर्ज छेड़खानी के मामले की जानकारी दी.
युवती के परिजनों ने यह भी बताया कि मनीष माफीनामा देकर वहां से छूटा था. इस पर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सिम लेने के लिए दिये गये कागजात को निकलवाया और उस पर किये गये हस्ताक्षर का मिलान किया, तो वह संदिग्ध मिला. इसमें प्रथम दृष्टया मनीष की संलिप्तता सामने आयी और फिर उसे पकड़ लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement