Advertisement
धरनास्थल से प्रदर्शनकारी नहीं जा सकेंगे विधानसभा
पटना : अब गर्दनीबाग में बनाये गये नये धरना स्थल से विधानसभा की ओर जाना संभव नहीं हो सकेगा. यही नहीं, अब कोई भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक की ओर भी नहीं जा सकेगा. जिला प्रशासन धरनास्थल की दोनों तरफ लोहे का गेट लगा रहा है, जो एक-दो दिनों में पूरी तरह लग जायेगा. इसके बाद […]
पटना : अब गर्दनीबाग में बनाये गये नये धरना स्थल से विधानसभा की ओर जाना संभव नहीं हो सकेगा. यही नहीं, अब कोई भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक की ओर भी नहीं जा सकेगा. जिला प्रशासन धरनास्थल की दोनों तरफ लोहे का गेट लगा रहा है, जो एक-दो दिनों में पूरी तरह लग जायेगा. इसके बाद प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ को देखते हुए प्रशासन गेट लगा कर उसे सील कर देगा. इसके बाद भीड़ वहीं पर सिमट कर रह जायेगी. कंट्रोल रूम प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता माधव सिंह ने बताया कि इससे प्रदर्शनकारियों को वहीं पर रोक कर रखा जा सकेगा.
हटाया गया आर ब्लॉक का गेट : दूसरी ओर आर ब्लॉक के हार्डिंग रोड छोर पर लगे लोहे के गेट को प्रशासन ने हटा दिया है. प्रशासन के अनुसार गेट की उपयोगिता अब नहीं रह गयी है. .
अभी ये थे हालात : अभी हालात ये थे कि प्रदर्शनकारी जुलुस के दौरान तितर-बितर हो जाते थे. वे सीधे विधानसभा के गेट पर जाकर धरना दे देते थे. यही नहीं, रेलवे ट्रैक की तरफ से जाने की भी छूट थी, क्योंकि पुलिसकर्मियों द्वारा सब लोगों को संभालना बहुत मुश्किल था.
यह सब परेशानी यहां नया धरनास्थल बनने के बाद हो रही थी. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन ने आर ब्लॉक से धरनास्थल को हटा कर गर्दनीबाग अस्पताल के पास नया धरनास्थल बनाया था. यहां पर प्रदर्शनकारियों को जगह तो दे दी गयी थी, लेकिन कंट्रोल करने की कोई व्यवस्था नहीं थी. अब ऐसे में नया गेट लगने से यह परेशानी खत्म होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement