Advertisement
पासपोर्ट में जालसाजी की तो होगी कानूनी कार्रवाई
तीन स्तर पर हुआ सेल का गठन, नये नियम के बाद विभाग ने बढ़ा दी है चौकसी पटना : कोई जालसाज पासपोर्ट नहीं बना लें, इसको लेकर पासपोर्ट अधिकारी ने सेवा केंद्र में तीन स्तर पर सेल का गठन किया है. सेल के अधिकारी वैसे लोगों पर नजर रखेंगे, जो गलत ढंग से पासपोर्ट बनाने […]
तीन स्तर पर हुआ सेल का गठन, नये नियम के बाद विभाग ने बढ़ा दी
है चौकसी
पटना : कोई जालसाज पासपोर्ट नहीं बना लें, इसको लेकर पासपोर्ट अधिकारी ने सेवा केंद्र में तीन स्तर पर सेल का गठन किया है. सेल के अधिकारी वैसे लोगों पर नजर रखेंगे, जो गलत ढंग से पासपोर्ट बनाने की कोशिश करेंगे. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई पासपोर्ट ऑफिस की ओर से भी की जायेगी और तुरंत आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा.
नये नियम से बढ़ी परेशानी
मंत्रालय की ओर से नागरिक हित में बनाये गये नये नियम के बाद अब पासपोर्ट सेवा केंद्र की परेशानी बढ़ गयी है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को पासपोर्ट कार्यालय में मीटिंग कर एक रणनीति तैयार की गयी है कि किस तरह से सही लोगों को पासपोर्ट निर्गत किया जाये. अब पासपोर्ट ऑफिस पासपोर्ट देने के बाद पुलिस सत्यापन का प्रावधान आया है, जो कि अधिकारियों को परेशान कर रहा है.
ऑनलाइन चेकिंग के बाद होगी मौखिक पूछताछ
पासपोर्ट के लिए आवेदनक करनेवालों के द्वारा दिये गये तीन पेपर और शपथ पत्र की ऑनलाइन जांच की जायेगी और उसके बाद कागजात संबंधी पूछताछ भी होगी, ताकि कोई गलत व्यक्ति पासपोर्ट नहीं बना पाये.
इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस सत्यापन का नियम बनाया गया है. इस कारण से थोड़ी सावधानी सेवा केंद्र को रखनी पड़ेगी. इसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गयी है.गलत ढंग से पासपोर्ट बनाने पर उनका पासपोर्ट जब्त कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement