Advertisement
600 बोरा गेहूं व 1000 बोरा चावल जब्त
कार्रवाई . आटा मिल पर एसडीओ ने की छापेमारी, बोरों पर भारतीय खाद्य निगम का है सील डीएम के आदेश पर हुई छापेमारी अवैध भंडारण का है मामला पटना सिटी : गुरुवार की शाम मालसलामी थाना के गुरु की बाग स्थित सत्या आटा मिल में अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी संजय अग्रवाल […]
कार्रवाई . आटा मिल पर एसडीओ ने की छापेमारी, बोरों पर भारतीय खाद्य निगम का है सील
डीएम के आदेश पर हुई छापेमारी
अवैध भंडारण का है मामला
पटना सिटी : गुरुवार की शाम मालसलामी थाना के गुरु की बाग स्थित सत्या आटा मिल में अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देश पर पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आटा मिल में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारण किये गये 600 बोरा गेहूं , 1000 बोरा चावल व चार गैस सिलिंडर जब्त किया.
एसडीओ ने बताया कि जब्त किये गये अनाज के बोरों पर भारतीय खाद्य निगम का सील लगा हुुआ है. यह कालाबाजारी के लिये यहां लाया गया था. उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के अनाज को कोई भी निजी तौर पर खरीदया बेच नहीं सकता है. भारतीय खाद्य निगम के अनाज या तो सरकारी गोदामों या फिर राशन की दुकानों पर उपलब्ध रहते हैं.
अनाज की कालाबाजारी को लेकर डीएम सख्त
जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने अनाज की कालाबाजारी व अवैध भंडारण को गंभीरता से लेते हुए सभी अनुमंडलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में समय-समय पर छापेमारी करने का निर्देश दिया है. डीएम का साफ कहना है कि अनाज की कालाबाजारी को हर हाल में रोका जायेगा व जिनके क्षेत्र से अवैध भंडारण का मामला सामने आयेगा उस क्षेत्र के पणन पदाधिकारी के विरुद्ध जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ आनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
इस पूरे मामले में स्थानीय जनवितरण प्रणाली के दुकानदार भी शक के घेरे में आ गये हैं. डीएम ने साफ कहा है कि अगर किसी के खिलाफ साक्ष्य मिलता है ,तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा. क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement